Delhi Election 2025: प्रवेश रतन ने BJP को दिया झटका, AAP का थामा हाथ, 2020 में यहां से लड़ चुके हैं चुनाव
Delhi Poll 2025: बीजेपी नेता प्रवेश रतन का आप में शामिल होने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि AAP सरकार ने जाटव समाज के लिए काफी काम किए, जिससे प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश रतन ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को झटका देते हुए आम आमदी पार्टी ज्वाइन करने का ऐलान किया. उन्होंने साल 2020 विधानसभा में पटेल नगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
पटेल नगर सीट से विधायक रहे आम आदमी पार्टी के राजकुमार आनंद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.
Senior AAP Leader & Former Deputy Chief Minister Shri @msisodia Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/KaLT8fL2Bm
— AAP (@AamAadmiParty) December 4, 2024
मनीष सिसोदिया ने कह दी बड़ी बात
बीजेपी नेता प्रवेश रतन का आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार में विशेष तौर पर निचले तबके और जाटव समाज के लिए जो काम हुए हैं, उससे प्रभावित होकर प्रवेश रतन AAP में शामिल हुए हैं. ये 15 से 20 साल से बीजेपी में रहे हैं. युवा मोर्चा में बड़े पदों पर रहे और फिर पटेल नगर से बीजेपी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
अब AAP के लिए करूंगा काम
वहीं, प्रवेश रतन ने कहा कि जिस समाज से मैं आता हूं, उसका अरविंद केजरीवाल के प्रति बड़ा प्यार है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी संगठन की कार्यशैली से मैं पीड़ित हूं. मैं, अब यहां हूं और यही रहूंगा. यहां पर सभी के साथ मिलकर काम करेंगे.
प्रवेश रतन ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वहां पर जाटव और निचले तबके के लोगों को आज भी दबाया जाता है. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से मैं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहा था. उन्होंने जाटव समाज के लिए कम समय काफी काम कराया है, जिससे लोगों को राहत मिली है. साथ ही आगे बढ़ने का भी मौका मिला है.