Delhi Electricity Demand: कड़ाके की ठंड से दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, 4803 मेगावाट तक पहुंची डिमांड
Delhi News: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी. सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाको में शीतलहर का देखी गई.
![Delhi Electricity Demand: कड़ाके की ठंड से दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, 4803 मेगावाट तक पहुंची डिमांड Delhi Electricity Demand to 4803 MW In Cold Weather Check BSES Report Delhi Electricity Demand: कड़ाके की ठंड से दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, 4803 मेगावाट तक पहुंची डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/76d8bcc511a37db9248c11a4cc1b9f2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ दिल्ली में सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 4803 मेगावाट पर पहुंच गई. यह इस मौसम में सर्वाधिक मांग है. दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) और बीएसईएस ने कहा कि उन्होंने बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है. दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुबह 10.22 बजे बिजली की अधिकतम मांग 4,803 मेगावाट पर पहुंच गई.
बीएसईएस के एक अधिकारी ने कहा, ''ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग सोमवार को सुबह 4,803 मेगावॉट पर पहुंच गयी जो इस मौसम की सर्वाधिक मांग है. बीएसईएस के क्षेत्रों...बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) में बिजली की अधिकतम मांग 2,074 मेगावाट और बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) के क्षेत्र में मांग 967 मेगावॉट रही.'' वहीं टाटा पावर डीडीएल ने बयान में कहा कि उसने अपने वितरण क्षेत्र उत्तरी दिल्ली में इस सर्दी में अबतक की रिकॉर्ड 1,521 मेगावाट बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
क्या कहा सीईओ गणेश श्रीनिवासन ने?
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन ने कहा, '' हमने अनुमानित अधिकतम मांग को पूरा करने के लिये बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था की है. साथ ही, हम भरोसेमंद बिजली आपूर्ति प्रदान करने को लेकर मांग के पूर्वानुमान के लिये स्मार्ट प्रौद्योगिकी का भी उपयोग कर रहे हैं.'' बीएसईएस के अनुसार, दिल्ली में इस साल बिजली की अधिकतम मांग दिसंबर, 2021 और दिसंबर, 2020 के मुकाबले अधिक है. जहां बीते साल दिसंबर में बिजली की अधिकतम मांग 4723 मेगावॉट थी, वहीं 2020 में यह 4671 मेगावॉट थी. हालांकि 2019 के दिसंबर में मांग 5245 मेगावॉट थी.
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ''बीएसईएस ने बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. ठंड के महीनों में बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए, बिजली के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. दीर्घकालीन आधार पर बिजली खरीद समझौतों के तहत, बीएसईएस को मांग के हिसाब से पर्याप्त बिजली मिलेगी. बिजली की मांग को पूरा करने में स्वच्छ ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.''कंपनी बिजली की मांग का अनुमान लगाने के लिये कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समेत मौसम अनुमान लगाने की तकनीक का उपयोग कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)