Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली सरकार की फ्री बिजली योजना का कैसे उठाएं लाभ? 200 यूनिट तक नहीं आता बिल
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से अगस्त 2019 में दिल्ली बिजली मुफ्त योजना की शुरुआत की गई थी. इसका प्रमुख उद्देश्य परिवार को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है.
Delhi Electricity Subsidy: संसद हो या चुनावी मुद्दा देश और राज्य में विद्युत से जुड़े मुद्दे हमेशा चर्चा में रहते हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अगस्त 2019 में बिजली मुफ्त योजना शुरुआत की थी. इसके माध्यम से दिल्ली वालों को 200 यूनिट फ्री बिजली और सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. वैसे इस योजना को लेकर सियासी बयानबाजी भी हुई और दिल्ली सरकार पर सत्ता और संसाधन के दुरुपयोग का भी आरोप लगा. इस योजना के अनुसार दिल्ली के मूल निवासी को 200 यूनिट बिजली पर कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा, इसके साथ ही 201 से 400 यूनिट बिजली खर्च होने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी.
दिल्ली सरकार की तरफ से अगस्त 2019 में इस योजना की शुरुआत की गई थी. इसका प्रमुख उद्देश्य परिवार को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है, क्योंकि बिजली के बिल भुगतान में महीने भर में हजारों रुपये खर्च होते हैं. बहुत से ऐसे परिवार होते हैं, जो अधिक अमाउंट में बिजली के बिल का भुगतान करने में असमर्थ होते हैं, उनकी आय के अनुसार अधिक पैसा बिजली बिल भुगतान में ही लग जाता है. ऐसे में इस योजना को उनके लिए काफी मददगार माना जा रहा है.
दिल्ली बिजली मुफ्त योजना के लिए यह दस्तावेज जरूरी
- इस योजना का लाभ उसी को मिलेगा, जो दिल्ली का स्थाई निवासी हो यानी परिवार के पास स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- दिल्ली सरकार की तरफ से आए पुराने बिजली का बिल सही रिकॉर्ड में होना चाहिए.
- बिजली विभाग में परिवार का आधार कार्ड रजिस्टर्ड होना चाहिए, जिसके माध्यम से बिजली बिल संबंधित सभी कार्य आधार कार्ड से लिंक हो.
- सभी वर्ग के लोग लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
कैसे मिलेगा दिल्ली बिजली मुफ्त योजना का लाभ?
- दिल्ली बिजली मुफ्त योजना का लाभ बिल प्राप्त करने के बाद मिल सकेगा.
- बिल आने के बाद अपने केंद्र स्थित बिजली विभाग कार्यालय को संपर्क करना होगा.
- फ्री बिजली के लिए अनिवार्य सभी पात्रता होने पर बिजली विभाग के अधिकारी को सही विवरण देना होगा. इसके बाद बिजली सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Yamuna Pollution News: यमुना प्रदूषण पर बढ़ सकती है दिल्ली और हरियाणा में तकरार, जानिए क्या है पूरा मामला