Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव जारी, आखिर कौन खत्म करना चाहता है बिजली सब्सिडी?
Delhi Electricity Subsidy News: दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर किसानों और अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि की ऊर्जा मंत्री आतिशी से मुलाकात हुई है, इसके बाद यह टकराव और बढ़ गया है.
Atishi On Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) और एलजी (LG) के बीच बिजली सब्सिडी को लेकर तनातनी जारी है. कुछ घंटे पहले किसानों और अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि की ऊर्जा मंत्री आतिशी से मुलाकात हुई है, इसके बाद यह टकराव और बढ़ गया है. वहीं इस मामले को लेकर आतिशी ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पूरी साजिश के तहत दिल्ली में सब्सिडी को खत्म करना चाहती है. अब इसको लेकर किसानों और अधिवक्ताओं के मन में भी सवाल है कि आप सरकार की ओर से दी जा रही बिजली सब्सिडी को आखिर क्यों बीजेपी खत्म करना चाहती है?
वहीं इस मामले को लेकर एबीपी लाइव ने बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, "हम किसी को भी बिजली सब्सिडी देने के विरोध में नहीं है, लेकिन हमारा यह मानना है कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी दिया जाना तय हुआ है तो किसी विशेष को नहीं, बल्कि सभी को बिजली सब्सिडी दिया जाना चाहिए. इसके सभी अधिकारी हैं. इसमें किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना चाहिए. इस मामले को लेकर आप की तरफ से खुद सियासत की जा रही है. वह बिजली सब्सिडी के मुद्दे को जानबूझकर सियासी मुद्दा बनाना चाह रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाया जा सके."
कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करने वाले आदेश के बाद बढ़ा टकराव
दिल्ली में 0 से लेकर 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी के अनुसार एक भी रुपये शुल्क नहीं लिया जाता, जबकि 201 से 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी आवेदन करने वाले लोगों को दी जाती है. कुछ हफ्ते पहले दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना की ओर से केजरीवाल सरकार को यह दिशा-निर्देश दिया गया था कि राजधानी में बिजली सब्सिडी के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कराना होगा. इसके बाद आप के नेता फैसले का पूरी तरह से विरोध करते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से दिल्ली में बिजली सब्सिडी को खत्म करने की साजिश है, लेकिन जब तक दिल्ली में आप की सरकार है, तब तक बिजली सब्सिडी लोगों को मिलना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए अभी और करना होगा इंतजार, जानें- अब कबसे खुलेगा?