Delhi Electricity Subsidy News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने हाल ही में मुख्य सचिव नरेश कुमार (Naresh Kumar) से कहा था कि वह बिजली विभाग को डीईआरसी का परामर्श मंत्रिपरिषद के समक्ष रखने के निर्देश दें और इस पर 15 दिन के भीतर निर्णय लिया जाए. इस पर दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को विधानसाभा में बजट सत्र के दौरान बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव पर आरोप भी लगाया है. आतिशी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुख्य सचिव और अधिकारियों की ओर से षड्यंत्र रचा जा रहा है. बिजली कंपनियों से सांठगांठ करके सब्सिडी रोकने की कोशिश हो रही है और इसे उपराज्यपाल शह दे रहे हैं.
बिजली मंत्री ने आगे कहा, "एलजी ने इससे जुड़ी एक फाइल मीडिया को दे दी, लेकिन वह पावर मिनिस्टर को नहीं मिली है. मुख्य सचिव के पास है, लेकिन मुझे नहीं मिली. 10 मार्च को वो फाइल मुख्य सचिव को भेजी गई थी और कहा गया था कि पंद्रह दिन में उसे कैबिनेट में रखना है, लेकिन अब तक हमें फाइल नहीं मिली. मैंने किसी तरह से उसकी फोटो कॉपी का प्रबंध किया. यह बड़ा षड्यंत्र है, दिल्ली वालों को फ्री बिजली से वंचित रखने का."
आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला
इसके अलावा आतिशी ने विधानसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ऐसी मशीन है, जिसमें भ्रष्ट नेता बीजेपी में शामिल होते ही उनके दाग धुल जाते हैं. बीजेपी का एक फॉर्मूला है, वो है वाशिंग मशीन फॉर्मूल. विपक्षी दलों पर ईडी और सीबीआई छोड़ देती है. नेताओं को पार्टी में ज्वाइनिंग करवाते हैं. हिमंत बिस्वा सरमा और शुभेंदु अधिकारी ये लोग जैसे ही बीजेपी में शामिल हुए, सारे केस धुल गए.
मनीष सिसोदिया को लेकर आतिशी ने कही ये बात
उन्होंने कहा, "शुक्रवार को 14 विपक्षी दल एजेंसियों के इस दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई है. आज पूरा देश देख रहा है कि विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक तरफ मनीष सिसोदिया हैं, जिनके यहां कुछ नहीं मिला, फिर भी जमानत नहीं मिली. दूसरी तरफ कर्नाटक के विधायक के यहां 8 करोड़ मिला, लेकिन जमानत मिल गई."
ये भी पढ़ें- Watch: परिणीति चोपड़ा संग वीडियो वायरल होने पर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, ABP News के कैमरे पर दिया ये जवाब