Delhi: तीनों निगमों के एकीकरण को लेकर कर्मचारियों में खुशी, क्या 6 महीने तक टल जाएंगे MCD के चुनाव?
New Delhi News: दिल्ली में तीनों निगमों के एकीकरण को लेकर कर्मचारियों में काफी खुशी है. इस वक्त दिल्ली में नगर निगम चुनावों को लेकर संशय बना हुआ है. जानिए क्या इससे नगर निगम चुनावों पर असर पड़ेगा.
Delhi News: अप्रैल महीने में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर संशय बना हुआ है. स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से तीनों निगमों को एक किए जाने की जानकारी के बाद यह सवाल सामने आ गया है कि आखिरकार दिल्ली में नगर निगम चुनाव कब हो सकते हैं? केंद्र सरकार की ओर से तीनों निगमों को एक किए जाने पर विचार किया जा रहा है जिसके बाद ही दिल्ली में नगर निगम चुनाव कराए जाएंगे. वहीं तीनों निगमों को एक किए जाने की खबर को लेकर निगम कर्मचारियों में खुशी देखने को मिल रही है. क्योंकि यदि तीनों निगमों को एक किया जाता है तो कर्मचारियों का मानना है कि उन्हें इसका फायदा होगा.
कनफेडरेशन ऑफ एंप्लाइज यूनियन ने कही ये बात
कनफेडरेशन ऑफ एंप्लाइज यूनियन का कहना है कि तीनों निगमों को एक किए जाने के लिए एमसीडी इंप्लाइज यूनियन की ओर से 3 साल पहले ही केंद्र सरकार को एक पत्र भेजा गया था. चुनाव आयोग से भी निगमों को एक किए जाने की मांग की गई थी. लेकिन अब जब निगम चुनाव होने हैं उससे ठीक पहले केंद्र सरकार चुनाव आयोग को यह सुझाव दे रही है कि तीनों निगमों को एक किया जाए. ऐसे में यूनियन का कहना है कि अगर यह फैसला लेना था तो पहले ही क्यों नहीं लिया गया? जबकि पिछले कई सालों से निगम की आर्थिक हालत बेहद खराब चल रही है जिसका खामियाजा तीनों निगम में काम कर रहे कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में अब जब केंद्र सरकार ने यह सुझाव दिया है तो मानो ऐसा लग रहा है कि जैसे मजबूरी में यह कदम उठाया जा रहा है.
कर्मचारी यूनियन ने कही ये बात
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि पिछले कई सालों से पेंशनर और कर्मचारी कई आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. कोरोना काल के दौरान भी उन्हें काफी दिक्कतें आई, लेकिन तब तीनों निगमों को एक नहीं किया गया. केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यूनियन पिछले कई सालों से तीनों निगमों को एक करने की मांग कर रहा था लेकिन इस पर ना तो केंद्र सरकार ने और ना ही चुनाव आयोग ने कोई फैसला लिया. हालांकि अब जब तीनों निगमों को एक किए जाने की बात सामने आ रही है तो कर्मचारी यूनियन इस बात से खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि निगम कर्मचारियों का मानना है कि इससे निगम का भविष्य बेहतर होगा और आर्थिक हालात भी सुधरेंगे.
18 मई तक आयोग के पास चुनाव कराने का समय
इसके साथ ही जानकारों की मानें तो दिल्ली नगर निगम कि तीनों इकाइयों के एक हो जाने के बाद चुनावों के लिए 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार निगम का कार्यकाल 6 महीने तक आगे बढ़ा सकती है. लेकिन बुधवार को स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कहा गया कि वह 18 मई से पहले निगम चुनाव कराएंगे क्योंकि 2017 में निगम के चुनाव के बाद 18 मई को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, 19 मई को उत्तरी दिल्ली नगर निगम और 22 मई को पूर्वी दिल्ली नगर निगम का गठन हुआ था. ऐसे में 18 मई तक आयोग के पास चुनाव कराने का समय है.
ये भी पढ़ें-