Delhi Mehrauli Encounter: दिल्ली के महरौली इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के दौरान पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें तीन राउंड फायरिंग बदमाशों और दो राउंड फायरिंग पुलिस की तरफ से की गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर सलमान को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा पुलिस ने उसके तीन और साथियों को भी पकड़ा है. हालांकि, मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है.


ख्याला इलाके में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले सितंबर माह में दिल्ली के ख्याला इलाके से भी मुठभेड़ की खबर सामने आई थी. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों पर गोली लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, 21 सितंबर को चाकू की नोक पर दो बदमाशों ने दो महिलाओं से लूट की थी. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों के लिए ट्रैप बिछाया था.


पुलिस ने सिविल कपड़ों में अलग-अलग जगहों पर जाकर बदमाशों को ट्रेस करने की कोशिश की. इसके बाद पंजाबी बाग इलाके में पुलिस को दोनों बदमाश दिखाई दिए. पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस ने जब इन आरोपियों को रूकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते बदमाशों पर फायरिंग की. इसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई. आरोपी बदमाशों की पहचान विकास और रमेश के रूप में हुई दोनों के ऊपर लूट की वारदातों के अलावा अन्य कई मामले दर्ज हैं.


नोएडा में आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
वहीं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी अभी दो दिन पहले मुठभेड़ हुई थी. दरअसल, आरोपी ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास किया. लड़की ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बीते शनिवार को जलालपुर बॉर्डर के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी का पता लगाया वो एक निर्माणाधीन प्लॉट में छुपा था. पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी ने उसपर फायरिंग कर दी, जिसके जबाव में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें: DUSU चुनाव की मतगणना पर लगी रोक, दिल्ली हाई कोर्ट ने उम्मीदवारों को किया तलब