Delhi Encounter News Today: दिल्ली में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ और बदमाशों के बीच गुरुवार सुबह के समय भी ख्याला इलाके में मुठभेड़ (Encounter) होने की सूचना है. यह घटना ख्याला इलाके के नाला रोड पर सुबह आठ बजकर 30 मिनट की है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना में एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.  
 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वो फरार होने में कमायाब नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं. 


पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले 


डीसीपी के मुताबिक दोनों बदमाश पश्चिमी जिले में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों घायल की पहचान विकास और रमेश के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश सुबह के समय इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. दोनों क्रिमिनल्स आपराधिक घटना को अंजाम दे पाते, उससे पहले  पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया. 


यू है पूरा मामला 


दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब पंजाबी बाग इलाके में स्पेशल स्टाफ की टीम ने संदिग्ध बाइक देखी. बाइक पर युवक सवार थे. पुलिस ने बाइक पर सवार को रुकने के लिए कहा, लेकिन उनके नहीं रुकने पर ड्यूटी पर तैनात टीम ने उनका पीछा किया. ख्याला के नाला रोड पर पुलिस कर्मचारियों ने संदिग्ध बाइक को ओवरटेक किया और रुकने को कहा. जब बाइक सवार नहीं रुके तो पुलिस टीम ने उन्हें बाइक से टक्कर मार दी. 


इसके बार गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने हथियार निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत पेश करेगी आतिशी सरकार, जानें- विपक्ष की क्या है रणनीति?