Delhi News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 29 और 30 के आसपास मुठभेड़ (Delhi Encounter) के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट किलर (Contract Killer) कामिल को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को पहले सरेंडर करने को कहा, लेकिन इसके बदले उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी पैर में गोली लगने की वजह से घालय हो गया. फिलहाल, पुलिस अपराधी को गिरु्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.



जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कामिल के खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में दिल्ली पुलिस को कामिल की लंबे अरसे से तलाश थी. दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी से संबंधि एक मामले में एक व्यक्ति की मौत में भी उसका नाम सामने आया था. दिल्ली पुलिस ने कामिल के पास से एक पिस्टल बरामद की है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी. 


3 फरवरी को भी रोहिणी में हुई थी मुठभेड़


बता दें कि तीन फरवरी 2023 को भी दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी के सेक्टर 28 और 29 के इलाके में मोर्चाबंदी कर दो बदमाश संदीप और जतिन को गिरफ्तार किया था. संदीप हरियाणा के झज्जर और जतिन दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का रहने वाला है. दोनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के रणहोला इलाके में दिल्ली पुलिस ने दीपक नाम के युवक की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों ने मामूली बात पर दीपक की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. दीपक का शव उसके घर के नजदीक से ही बरामद हुआ था. 


यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: अब केजरीवाल सरकार नहीं कर सकती ये काम, इन पदों पर नियुक्त से पहले लेनी होगी LG की मंजूरी