दिल्ली पुलिस ने 1 लाख के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, उस पर पहले से दर्ज हैं 32 मुकदमें
Delhi Encounter News: दिल्ली के जंगपुरा इलाके में कुछ दिन पहले निशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 18 लाख रुपये की डकैती की थी. उसी के बाद से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) उसकी तलाश में जुटी थी.

Delhi Encounter News: साउथ ईस्ट दिल्ली की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1 लाख के इनामी बदमाश निशु को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान बदमाश निशु के पैर में दो गोलियां लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. पुलिस उससे अभी पूछताछ कर रही है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर है. दिल्ली और यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाश निशु पर 1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. निशु पर कुल 32 मामले दर्ज हैं. वो पहले भी 10 से 15 साल जेल में काट चुका है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के जंगपुरा इलाके में कुछ दिन पहले निशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 18 लाख रुपये की डकैती की थी. इस घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस पहले ही इस मामले में तीन आरोपियों शिवा, तरुण और विकास को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन गिरोह का मास्टरमाइंड निशु लगातार फरार चल रहा था.
दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि निशु सराय काले खां इलाके से गुजरने वाला है. गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे घेर लिया. पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन निशु ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कई राउंड फायर किए, जिसमें निशु के दोनों पैरों में गोली लगी. पुलिस ने उसे मौके से पिस्टल और करीब 4.30 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
प्रवीण गैंग से जुड़ा है निशु
निशु उत्तर प्रदेश के कुख्यात प्रवीण गैंग से जुड़ा हुआ था, जो विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. हालांकि, गैंग लीडर प्रवीण पहले ही एनकाउंटर में मारा जा चुका है, लेकिन उसके गिरोह के सदस्य अब भी सक्रिय है.
नए लड़कों को देता था 'सुपारी'
दिल्ली पुलिस के मुताबिक निशु बेहद शातिर बदमाश था. वो हर नई वारदात के लिए नए लड़कों को हायर करता था. जंगपुरा डकैती के लिए भी उसने तीन नए लड़कों को काम पर रखा था. वारदात के बाद उन्हें 6 लाख रुपये दिए थे. दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों लड़कों का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.
Delhi: एमसीडी के एक्शन से खौफ में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी, किस बात का सता रहा डर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
