Delhi Encounter: दिल्ली में स्पेशल सेल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो बदमाश, BJP नेता की हत्या के भी हैं आरोपी
Rohini Encounter News: दिल्ली के रोहिणी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, वह भी चोरी की है.
Surender Matiala Murder Case: दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को स्पेशल सेल पुलिस और बदमाशों के बीच रोहिणी (Rohini) इलाके में मुठभेड़ हुआ. इसके बाद स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को पकड़ने में कमायाबी पाई. बदमाशों के पास से दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. मुठभेड़ रोहिणी के जापानी पार्क (Japani Park) के पास हुआ. स्पेशल सेल पुलिस को इन बदमाशों के जापानी पार्क के पास आने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस ने ट्रैप लगाकर बदमाशों को पकड़ा. पकड़े गए बदमाश बीजेपी (BJP) नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में भी शामिल बताए जा रहे हैं.
दोनों का संबंध कपिल सांगवान उर्फ नंदू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी बताया जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों के नाम रजत यादव उर्फ पोपल और हबीब अली उर्फ राहुल है. मंगलवार शाम 6:00 बजे के आसपास पुलिस ने इन्हें जापानी पार्क के पास से दबोचा. पुलिस टीम ने शुरुआत में इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपनी पिस्टल निकाल ली और पुलिस टीम पर तानकर भागने की कोशिश की, लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने घेर कर इन दोनों को पकड़ लिया.
यूपी के रहने वाले हैं दोनों बदमाश
गिरफ्तार बदमाश रजत यादव (23), नांगलोई के पुलिस एनक्लेव और हबीब अली (23) नजफगढ इलाके का रहने वाला है. दोनों ही आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, वह भी चोरी की है. पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
14 अप्रैल को हुई थी सुरेंद्र मटियाला की हत्या
सुरेंद्र मटियाला, 14 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे जब अपने दफ्तर में कुछ साथियों के साथ बैठे हुए थे, तभी दो लोग हेलमेट पहने हुए बाइक से पहुंचे थे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. बदमाशों के बाइक से आने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. सुरेंद्र मटियाला को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Delhi: ये हैं दिल्ली सरकार की 5 प्रमुख नई वेबसाइट, जानें- आपको क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?