Delhi Encroachment: दिल्ली में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, मरीजों को होती थी परेशानी
Delhi Encroachment: राजधानी दिल्ली में एमसीडी की तरफ से जगह-जगह अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान जारी है, जिसमें जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई कर रही है.
![Delhi Encroachment: दिल्ली में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, मरीजों को होती थी परेशानी Delhi Encroachment Illegal encroachment removed from near Jag Pravesh Chandra Hospital in North-East Delhi ann Delhi Encroachment: दिल्ली में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, मरीजों को होती थी परेशानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/e3a69a3481b052b5b5e7f126867933be1659343835_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Encroachment Removal Campaign in Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-East Delhi) में अतिक्रमण (Encroachment) की काफी बड़ी समस्या है. सड़कों को घेर कर रेहड़ी पटरियों का लगना हो या फिर लोगों का सड़कों पर अवैध तरीके से अपनी गाड़ियों को पार्क करना, इससे हर रोज लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी परेशानी को देखते हुए उत्तर-पूर्वी जिला प्रशासन लगातार अपनी सब-डिवीजन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इसी अभियान के तहत एसडीएम शरत कुमार, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ संबंधित प्रशासन के अधिकारियों का जत्था लेकर शास्त्री पार्क के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के बाहर पहुंचे.
यहां लोगों ने अवैध तरीके से रेहड़ी पटरी पर अपनी दुकानें लगाई हुई थीं और गाड़ियों को जहां-तहां अवैध तरीके से पार्क किया हुआ था. एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और बुलडोजर के जरिए सभी रेहड़ी पटरी को वहां से हटाया गया. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वहां अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियों को जब्त किया और उनके चालान किए गए. इसके बाद अधिकारियों का जत्था अस्पताल के अंदर पहुंचा, जहां लोगों ने अपनी गाड़ियों को अवैध तरीके से पार्क किया हुआ था और मरीज उससे काफी परेशान हो रहे थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Rule: वाहन चालक अगर भारी जुर्माने से रहना चाहते हैं दूर, तो ट्रैफिक रूल्स की रखें पूरी जानकारी
ट्रैफिक पुलिस ने एक दर्जन गाड़ियों को किया जब्त
एसडीएम सीलमपुर ने तुरंत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सभी गाड़ियों को जब्त करने का निर्देश दिया. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वहां से एक दर्जन गाड़ियों को जब्त कर लिया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन ने जेसीबी मशीन, क्रेन और डंपर का इस्तेमाल कर पक्के और कच्चे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने करीब दो दर्जन गाड़ियों के खिलाफ अस्पताल के अंदर और बाहर अवैध तरीके से पार्क करने पर कार्रवाई की.
इससे पहले यहां हुई थी कार्रवाई
इससे पहले सीलमपुर सब-डिवीजन में खजूरी चौक से भजनपुरा चौक तक सर्विस रोड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी. इसके तहत प्रशासन ने सर्विस रोड पर अवैध तरीके से लगी रेड़ी पटरियों को वहां से हटाया था. साथ ही अवैध तरीके से पार्किंग हुई गाड़ियों के खिलाफ चालान किए गए थे. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में एमसीडी की तरफ से जगह-जगह अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान जारी है, जिसमें जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rakesh Asthana Retirement: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद से रिटायर हुए राकेश अस्थाना, विदाई भाषण में कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)