Free Electricity Subsidy: दिल्ली में लटकी लाखों लोगों की बिजली सब्सिडी! नहीं मिला ऊर्जा मंत्री को एलजी से मिलने का वक्त
Delhi Electricity Subsidy: बिजली मंत्री ने एलजी विनय सक्सेना से अपील की है कि फाइल संबंधित सभी कार्यों को पूरा कर लोगों को सब्सिडी प्रदान कराने में मदद करें।
Delhi News: दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजधानी में बिजली सब्सिडी (Free Electricity Subsidy) से जुड़े विषयों को लेकर उन्होंने एलजी से मिलने का वक्त कई बार मांगा था, लेकिन एलजी द्वारा मुलाकात के लिए उन्हें अभी तक वक्त नहीं दिया गया. बिजली मंत्री Atishi का कहना है कि वर्तमान स्थिति में लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती रहे यह आवश्यक है, लेकिन एलजी (LG Vinai Saxena) से मुलाकात ना होने की वजह से ऊर्जा मंत्री आतिशी ने निराशा जाहिर की है .
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने एलजी को पत्र लिखते हुए कहा कि मेरी बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी एलजी कार्यालय द्वारा मुझे कुछ ही मिनट के लिए मिलने का वक्त तक नहीं दिया गया, जबकि यह बेहद आपातकालीन स्थिति है कि आपके कार्यालय द्वारा पूर्ण फाइल वापस ना होने की वजह से लाखों कंज्यूमर की बिजली सब्सिडी रुकी पड़ी है. बीजेपी साजिश के तहत लोगों को बिजली सब्सिडी मुहैया नहीं कराने देना चाहती है. एलजी विनय सक्सेना जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द फाइल संबंधित सभी कार्यों को पूरा करके लोगों को बिजली सब्सिडी प्रदान कराने में मदद करें.
जारी है AAP की ड्रामेबाजी: खेमचंद शर्मा
वहीं, इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि एक बार फिर बिजली सब्सिडी को लेकर आम आदमी पार्टी का ड्रामेबाजी जारी है. कहीं से भी दिल्ली की जनता को बिजली सब्सिडी रोकने के लिए कोई कार्य नहीं किया जाता बल्कि हम भी चाहते हैं कि हर वर्ग के लोगों को बिजली सब्सिडी मिलती रहे. वह बार-बार ऐसे सियासी खेल खुद को चर्चा में बने रहने के लिए खेलते हैं. आप की इस ड्रामे को अब दिल्ली के लोग भलीभांति जान चुके हैं. अब राजधानी के मतदाता केजरीवाल के भुलावे में नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली वाले सावधान! बस लेन में निजी वाहन पार्क की तो...