दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर निर्माण कार्य बंद करने और 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. सीएक्यूएम (CAQM) के आदेश पर ये कार्रवाई हुई है. आप मंत्री गोपाल राय ने जब औचक निरीक्षण किया तो साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था. डीडीयू (DDU) मार्ग स्थित निर्माणाधीन बीजेपी दफ्तर के एक हिस्से पर यह कार्रवाई हुई है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू है जिसमें निर्माण कार्य, डिमोलिशन और स्टोन क्रशिंग जैसी तमाम चीजों पर रोक लगी हुई है.


मामले में शो-कॉज नोटिस भी जारी- गोपाल राय


गोपाल राय के मुताबिक निर्माण पर पाबंदी के बावजूद यहां काम चल रहा है. नियमों का उल्लंघन करने पर पांच लाख का जुर्माना लगा रहे हैं. निर्माण स्थल के बाहर 'भारतीय जनता पार्टी साभागार' लिखा हुआ है. इस मामले में शो-कॉज नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार 10 काम पर विशेष फोकस कर रही है.


10 बिंदुओं पर दिल्ली सरकार का फोकस


1. ग्रीन वॉर रूम- दिल्ली सरकार ने इसमें 9 सदस्यीय ग्रीन वॉर रूम का गठन किया है, जिसमे 24x7 दिल्ली की 20 सरकारी एजेंसियों द्वारा सभी कार्रवाईयों की निगरानी की जाती है. 


2. ग्रीन दिल्ली ऐप- दिल्ली सरकार के ग्रीन दिल्ली ऐप पर इस साल 1 अक्टूबर 2022 तक 2009 से अधिक शिकायतें मिली हैं और उनमें से 90% का समाधान किया गया है.


3. एंटी डस्ट अभियान- इस अभियान में निर्माण स्थलों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए 586 टीमें प्रतिदिन ऐसी जगहों पर जाकर इसके अनुपालन सुनिश्चित कर रही हैं. दिल्ली में 24 अक्टूबर तक 6866 स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें 276 स्थलों पर उल्लंघन पाया गया और इनमें से 253 स्थलों को नोटिस व चालान जारी किया गया.


4. बायो डीकंपोजर- 18 अक्टूबर को हमने दिल्ली के खेतों में पूसा बायो डीकंपोजर का मुफ्त छिड़काव शुरू किया, जिसमें 3200 एकड़ पहले ही पूरा हो गया.


5. पानी का छिड़काव- वहीं दिल्ली में डस्ट को हटाने के लिए 581 वाटर स्प्रिंकलर, 80 मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन, निर्माण स्थलों में 233 एंटी-स्मॉग गन, 150 व्हीकल माउंटेड एंटी-स्मॉग गन के साथ-साथ ऊंची बिल्डिंगों पर छिड़काव की सुविधा चालू है.


6. इंडस्ट्री प्रदूषण- इसके साथ ही 233 टीम नियमित रूप से 1600 इंडस्ट्री की निगरानी कर रहे हैं, हालांकि अब तक अशुद्ध या अनाधिकृत ईंधन की पहचान नहीं की गई है.


7. पीयूसीसी- प्रदूषण को देखते हुए अगस्त और सितंबर महीनों में 20 लाख से अधिक पीयूसी प्रमाणपत्र जारी किए गए. पीयूसी प्रमाणपत्रों के उल्लंघन पर 68500 से अधिक चालान किए गए. वहीं 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल से पुराने 6500 वाहन अब दिल्ली में नहीं चल सकते हैं.


8. हॉटस्पॉट विशेष निगरानी- दिल्ली में 13 चिन्हित हॉटस्पॉट हैं जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक प्रदूषित हैं. डीएम, एडीएम और एसडीएम द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है, जिन्हें वाटर स्प्रिंकलर, एंटी-स्मॉग गन और अन्य उपायों के निरंतर संचालन की जांच के लिए ड्यूटी सौंपी गई है.


9. पटाखों पर प्रतिबंध- दिल्ली सरकार ने 14 सितंबर 2022 को पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके लिए जन जागरूकता अभियान "दीये जलाओ, पटाखे नहीं" शुरू किया. दिल्ली के नागरिकों ने पटाखों पर प्रतिबंध का समर्थन किया और इस साल हमने पिछले 7 सालों में सबसे स्वच्छ दिवाली मनाई.


10. GRAP स्टेज 3- 31 अक्टूबर से दिल्ली में GRAP स्टेज 3 लगाया गया है. सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब 24 घंटे के आधार पर वाटर स्प्रिंकलर चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा GRAP फेस 3 के भाग के रूप में उन सभी उपायों को तेज कर दिया है.


Delhi News: मोरबी हादसे पर मनीष सिसोदिया ने गुजरात सरकार से पूछे 5 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप