Central Vista Project News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सेंट्रल विस्टा का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास लगातार फोन आ रहे थे कि प्रतिबंध के बावजूद सेंट्रल विस्टा में काम चल रहा है. इसलिए आज निरीक्षण करने आए हैं. प्रतिबंध के बावजूद काम चल रहा है, हम इसके लिए CPWD को नोटिस भेजेंगे. उन्होंने कहा कि किस आधार पर और किस के आदेश अनुसार यह काम चल रहा है, यह नोटिस देकर पूछेंगे. गोपाल राय ने कहा कि जवाब के आधार पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नई संसद भवन से लेकर सरकारी मंत्रालय तक बनाए जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत मौजूदा संसद भवन की जगह त्रिभुज आकार का संसद भवन बनाया जाएगा.


हम दो नोटिस जारी करेंगे- गोपाल राय
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डस्ट मैनेजमेंट के नियमों का भी उलंघन हो रहा है. हम दो नोटिस जारी करेंगे. उन्होंने कहा, "डीपीसीसी की तरफ से हम CPWD को नोटिस जारी कर रहे हैं कि वे एक्सप्लेन करें कि किसके आदेश से यह काम चल रहा है, किस आधार पर काम जारी रखा गया है. दूसरा नोटिस इसे लेकर दे रहे हैं कि काम जारी रहने पर भी डस्ट नॉर्म्स का वायलेशन दिख रहा है. मेन सड़क पर तो पानी छिड़का जा रहा है, लेकिन लिंक रोड पर धूल जमी हुई है. इसलिए कुल दो नोटिस दे रहे हैं, इन्हें कल तक जवाब देना होगा."


दिल्ली के प्रदूषण पर क्या बोले मंत्री?


वहीं दिल्ली में प्रदूषण के हालात पर गोपाल राय ने कहा कि मानसून विभाग की तरफ से कहा गया है कि मौसम के कारण यह सिचुएशन बनी है, कल तक कुछ सुधार की उम्मीद है.


दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी है रोक


बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक लगाई हुई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में मालवाहक ट्रकों का प्रवेश 7 दिसंबर तक बंद रहेगा. रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान का तीसरा चरण 18 दिसंबर तक चलेगा.


सलमान खान से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, तस्वीर शेयर करते हुए कही ये बात


Petrol Diesel Price: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 8 रुपये कम होगी पेट्रोल की कीमत, सरकार ने VAT घटाया