Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर हाल ही में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कल यानि 4 नवंबर को पूरी दिल्ली और पूरा देश धूमधाम से दीवाली मनाने जा रहा है, लेकिन पिछले कई वर्षों से बढ़ते प्रदूषण के कारण हम लोग चिंतित रहते हैं. पिछले 5 साल के प्रदूषण के आंकड़ों को देखा जाए तो आज हम बीते 5 सालों के सबसे बेहतर दिन में बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं दिल्ली वालों को पिछले एक महीने में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में सहयोग देने के लिए बधाई देना चाहता हूं.’
अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि, हम रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैम्पेन चला रहे हैं, हमने डीपीसीसी की 30 टीमों और एसडीएम की टीमों के साथ एंटी डस्ट कैम्पेन चलाया. ढाई हजार कंस्ट्रक्शन साइट्स पर विजिट किया, 2 हजार से ज्यादा पर सभी ने सहभागिता दिखाई. 400 से ज्यादा जगहों पर अनियमितता थी.
‘पटाखे नहीं दीये जलाओ’ कैम्पेन की शुरूआत की
दिल्ली में पटाखे नहीं दीये जलाओ कैम्पेन की हमने शुरुआत की. सभी RWA के साथ मीटिंग की गई. युवाओं को जोड़ने के लिए ऑनलाइन चैट बोर्ड लॉन्च किया. पराली गलाने के लिए 4 हजार एकड़ में डीकम्पोजर के छिड़काव के लिए एप्लिकेशन आया है. अब तक 1700 एकड़ में छिड़काव का काम हो गया है. उम्मीद है कि 20 नवम्बर तक छिड़काव का काम पूरा हो जाएगा. केंद्र से अपील है कि आज एक मेंडेटरी एडवाइज जारी हो कि पराली जलाने का सिलसिला बन्द किया जाए.
35 लोगों को किया गया है गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि, अपने हिस्से का प्रदूषण कम करने में हमें सफलता मिल रही है. हमें पता चला है कि छुप छुपकर लोग पटाखे जलाने की तैयारी कर रहे हैं. अब तक 13 हज़ार किलो से ज्यादा पटाखे जब्त किए गए हैं, 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ लोग पटाखे को धर्म से जोड़कर प्रदूषण की इस लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी अपील है कि इसे राजनीति से मत जोड़िए, बच्चों बुजुर्गों की सेहत से मत खेलिए.
BJP पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, वो सवाल उठाते रहेंगे और हम दिल्ली वालों के लिए काम करते रहेंगे. राम मंदिर की प्रतिकीर्ति बनने से उन्हें इतनी बेचैनी क्यों है. विपक्ष को राजनीति करने का हक है, लेकिन... कोरोना जब बढ़ा प्रधानमंत्री ने अपील की मंदिरों, मस्जिदों में ताले लगे वो धर्म का मसला नहीं था. हम बच्चों बुजुर्गों की जिंदगी बचाने के लिए काम कर रहे हैं. हरियाणा में BJP की सरकार है, वहां NCR के सराउंडिंग इलाकों में पटाखे बन्द हैं, उससे धर्म संकट में नहीं है.
बारिश से मिली राहत
आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के अंदर के पोल्यूशन में धूल और धुआं का असर ज्यादा है. बाहर का पराली जलने की जो घटनाएं थीं, उसमें बारिश के बाद कमी आई, अब फिर उसमें बढ़ोतरी हो सकती है. दिवाली के बाद कूड़े जलने की घटना पर पर्यावरण विभाग ज्वाइंट मिटिंग करेगा
CPCB की 91% शिकायतें सॉल्व नहीं होने पर कही ये बात
उन्होंने जो आंकड़ा दिया है, उतनी शिकायतें दिल्ली की ग्रीन दिल्ली ऐप पर आती हैं, हम CPCB से ज्यादा एडवांस तरीके से काम कर रहे हैं. दिवाली के बाद सभी एजेंसियों को फिर से रिव्यू करेंगे.
ये भी पढ़ें-