Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण संकट से निजात दिलाने के लिए अब विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बीते दिनों जानकारी दी कि अब वार्ड अनुसार सर्वे कराकर सभी विधानसभा में मुफ्त में गमला और पौधों का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा अब दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अगले महीने 15 मई को दिल्ली सचिवालय में "सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस" का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली पर्यावरण मंत्री द्वारा विंटर एक्शन प्लान के तर्ज पर समर एक्शन प्लान भी बनाया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य गर्मी के महीनों में भी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित रखना है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 15 मई को दिल्ली सचिवालय में 'सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया जाएगा. इसका प्रमुख उद्देश्य दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने की गति को और तेजी प्रदान करना है. इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं.
बैठक में इनकी भूमिका अहम
दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर आयोजित किए जा रहे 15 मई को एनवायरमेंट राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में सीएक्यूएम, सीपीसीबी, सफर, यूएनईपी, आईएमडी, सीएसई, टेरी, वर्ल्ड बैंक के अलावा पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राज्यों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. प्रदूषण मामले में राजधानी दिल्ली में चिन्हित किए गए 13 हॉटस्पॉट जगहों के प्रमुख कारण का पता लगाने के लिए भी विभागों को दिशा निर्देश दिया गया है. निश्चित तौर पर यह कान्फ्रेंस राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने में काफी अहम रोल अदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें-