Delhi Air Pollution News: वायु प्रदूषण मौजूदा समय में दिल्ली के लिए एक विकराल समस्या बन गई है. अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के प्रयासों से दिल्ली में प्रदूषकों के स्तर में कमी भी आई है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना (समर एक्शन प्लान) पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अगले सप्ताह एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गयी. बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल पहली बार वायु प्रदूषण की जांच के लिए समर एक्शन प्लान लागू किया था.


क्या है समर एक्शन प्लान


इस प्लान में सड़क की धूल, औद्योगिक प्रदूषण, कचरे को खुले में जलाना, लैंडफिल साइटों पर आग लगाना, सड़क के किनारे हरित क्षेत्र में वृद्धि, जल निकायों का कायाकल्प, पार्क, पौधारोपण, वृक्षारोपण निगरानी और सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया है. वहीं विंटर एक्शन प्लान  (शीतकालीन कार्य योजना) में सरकार पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों के उत्सर्जन,   कचरे को खुले में जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, प्रदूषण हॉटस्पॉट, स्मॉग टावर, जनभागीदारी, पटाखों और अन्य पहलुओं के साथ पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करती है.


पिछले 8 सालों में PM2.5 और PM10 का स्तर 30 फीसदी घटा
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ सालों में राष्ट्रीय राजधानी में PM2.5 और PM10 प्रदूषण में 30 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.


खतरनाक वायु प्रदूषण के दिनों की संख्या भी घटी
दिल्ली में PM10 प्रदूषण 2014 में 324 पीपीएम से घटकर 2022 में 223 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) हो गया है. वहीं PM2.5  का स्तर 2014 के 149 पीपीएम से घटकर 2022 में 103 पीपीएम हो गया है. वहीं 'गंभीर' वायु गुणवत्ता की संख्या 2016 में 26 दिनों से घटकर 2022 में 6 दिन हो गई है.


यह भी पढ़ें:


Noida: सालों से अधर में लटके स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट को अब मिलेगी रफ्तार, नोएडा प्राधिकरण ने कसी कमर