Delhi News: दिल्ली में हरियाली के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की बैठक आज, 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
दिल्ली में सड़क किनारे हरियाली बढ़ाने के लिए लाखों पेड़ लगाए जाएंगे. इसके लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मंगलवार को वन विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ अहम बैठक करेंगे.
Delhi Pollution News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मंगलवार को वन विभाग और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सड़क किनारे हरियाली बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. राय ने पहले पीडब्ल्यूडी से दिल्ली में सड़क किनारे हरियाली बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन करने को कहा था. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को सड़क किनारे ऐसे हिस्सों की पहचान करने का निर्देश दिया था, जहां वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़-पौधे लगाए जा सकते हैं। आज की बैठक में इस संबंध में ही चर्चा होगी.
दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे शहर में 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली में 2019 में कुल हरित क्षेत्र 21.88 प्रतिशत (कुल भौगोलिक क्षेत्र का) था, जो 2021 में बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया. पिछले महीने ही वृक्षारोपण को लेकर दिल्ली सचिवालय में गोपाल राय ने एक बैठक की थी.
इस हेल्प लाईन पर कर सकते है संपर्क
इस बैठक में गोपाल राय ने कहा था कि साल 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार ने लगभग 35.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा था कि मेगा प्लांटेशन ड्राइव में RWA, NGO, सामाजिक संगठन तथा अन्य संबंधित एजेंसी जो इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं वो भी अपनी भागीदारी के लिए ग्रीन हेल्प लाईन नम्बर 1800118600 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल दिल्ली के लिए 28 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया था, दिल्ली सरकार ने उससे ज्यादा 35 लाख पौधे लगाए थे. अब भी यही उम्मीद है कि दिल्ली सरकार ने 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसे दिल्ली सरकार तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)