दिल्ली में FIIT JEE पर EOW का शिकंजा, 192 शिकायतों के बाद केस दर्ज, छात्रों ने लगाए आरोप
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने फ्रॉड के आरोप में FIIT JEE के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पूर्वी दिल्ली सेंटर के बंद होने और झूठे विज्ञापनों के बाद 192 शिकायतें मिलीं.

Case Against FIIT JEE Limited: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने फेमस कोचिंग सेंटर FIIT JEE के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज किया है. दरअसल, पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार सेंटर के खिलाफ कुल 192 शिकायतें की गई थीं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह एक्शन लिया है. बता दें, जनवरी 2025 में FIIT JEE के प्रीत विहार सेंटर को अचानक बंद किया गया था.
दिल्ली पुलिस द्वारा अतुल नेगी और अन्य की शिकायत पर धारा EOW के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है. FIIT JEE कोचिंग संस्थान, ईस्ट दिल्ली सेंटर (लक्ष्मी नगर), दिल्ली के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं. इन शिकायतों की विस्तृत जांच की गई. 192 शिकायतों में पर्सनल कंप्लेंट के साथ-साथ प्रभावित छात्रों के माता-पिता के समूह भी शामिल हैं. आरोप है कि FIIT JEE की वजह से शिकायतकर्ताओं को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
झूठे विज्ञापन और फीस वसूलने के आरोप
आरोपों है कि FIIT JEE कोचिंग संस्थान ने छात्रों और अभिभावकों को झूठे विज्ञापनों, सफलता के बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों और भ्रामक विपणन रणनीतियों के माध्यम से गुमराह किया. संस्थान ने भारी भरकम कोर्स फीस एकत्रित करने के बावजूद वादा की गई सेवाएं प्रदान नहीं कीं और जनवरी 2025 के मध्य में बिना किसी पूर्व सूचना के संचालन बंद कर दिया.
FIIT JEE लिमिटेड से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों, जिनमें प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार गोयल और अन्य अधिकारी शामिल हैं, पर धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं.
शिकायतों की सामग्री और अब तक की गई प्राथमिक जांच से प्रथम दृष्टया FIIT JEE लिमिटेड के खिलाफ धारा 406/420/120-बी/34 के अंतर्गत अपराध पाया गया है. पुलिस ने कई धाराओं के तहत एफआईआर पुलिस थाना आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: होली पर फ्री सिलेंडर के वादे पर AAP ने ह्यूमन बैनर के जरिए BJP को घेरा, कहा- 'होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

