Delhi Rains Waterlogging: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में सबसे अधिक जलभराव (Waterlogging) वाली जगह माना जाने वाला मिंटो रोड (Minto Road Delhi) इस बार पहली बारिश में जलभराव से बच गया है. गुरुवार को भारी बारिश के बावजूद भी मिंटो रोड पर जलजमाव नहीं हुआ. बता दें कि मिंटो रोड बारिश के मौसम में जलभराव के लिए ही जाना जाता है. यहां हर साल बरसात का पानी लग जाता है. इसकी वजह से यहां हर बार यातायात बंद करना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस पहले ही यहां से गुजरने से बचने की सलाह दे देती है.


हर साल होता है जलभराव
मिंटो रोड पर जलभराव की वजह से कई बार तो डूबने की वजह से लोगों की जान तक जा चुकी है. जुलाई 2020 में यहां बारिश के पानी से हुए जलभराव में एक शख्स की डूबकर मौत हो गई थी. एकबार तो यहां के जलभराव में एक डीटीसी की बस ही डूब गई थी. मुश्किल से चालक और कंडक्टर को बचाया जा सका था. यहां पिछले तीन दशक यानी तीस सालों से लगातार जलजमाव होता रहा है. इसे लेकर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं. पिछले साल भी यहां जलभराव हुआ था जिसकी वजह से कुछ समय के लिए ब्रिज को बंद किया गया था.


Delhi Monsoon: मानसून की दस्तक के साथ जारी हुई जलभराव वाली जगहों की लिस्ट, फ्लड कंट्रोल ऑर्डर भी आया


इसबार दिल्ली में खास इंतजाम
मिंटो रोड पर जब जब जलभराव होता हो तब तब पीडब्ल्यूडी विभाग को पंप के माध्यम से यहां से पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. दिल्ली में आज सुबह से भारी बारिश हुई है. इसबार दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं. दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाली सड़कों पर जलभराव वाले स्थानों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार राज्य सरकार ने जलभराव वाले 171 स्थानों की पहचान की है. यह पिछले साल की तुलना में 24 ज्यादा है.


Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानें किन इलाकों में हुई तेज बारिश