Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी हैं. उन्होंने बालाजी से सबकी सुख शांति के लिए आशीर्वाद मांगा है. केजरीवाल अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. वे बुधवार को परिवार के साथ दिल्ली से आंध्र प्रदेश पहुंचे थे, जहां आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
गुरुवार की सुबह उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में विधिवत पूजा की. मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं और मेरी पत्नी भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे और हमने सबकी भलाई, सुख-स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. साथ ही देश और दिल्ली की तरक्की हो, इसके लिए भी प्रार्थना की." हाल ही में आप सुप्रीमो केजरीवाल ने पत्नी के साथ वैष्णो देवी का दर्शन किया था. इस दौरान उनके साथ अन्य सहयोगी मौजूद रहे थे.
बाल दिवस पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
वहीं अरविंद केजरीवाल नें 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर कहा, "भगवान ने हर बच्चे को एक अनोखी प्रतिभा देकर भेजा है. हमने दिल्ली में एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जहां हर बच्चा अपनी प्रतिभा को संवारकर अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकता है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी बच्चों के बीच समय बिताना पसंद करते थे. उनकी जयंती को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं. पंडित नेहरू को सादर नमन."
भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता हैस जो कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती भी है. जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उन्हें 'चाचा नेहरू' के नाम से जाना जाता था. उन्होंने बच्चों के विकास के लिए कई कदम उठाए. उनकी मौत के बाद, उनकी स्मृति में 14 नवंबर को 'बाल दिवस' मनाने का फैसला लिया गया. हालांकि, इससे पहले इसे 'बाल कल्याण दिवस' के नाम से मनाया जाता था.