'अगर इसे रौंद दिया गया तो...', अरविंद केजरीवाल ने किसका जिक्र कर किया बड़ा दावा
Arvind Kejriwal: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के अभिभावकों से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाने के लिए आभार व्यक्त किया. इसे और बेहतर बनाने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे.
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शिक्षा क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को ‘पौधा’ रोपने के समान बताया. उन्होंने दावा किया है कि अगर इस पौधे को ‘रौंद’ दिया गया तो गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में पड़ जाएगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ‘शिक्षा पर बात, माता-पिता के साथ’ कार्यक्रम ये दावा किया.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बातचीत करते हुए दावा किया कि पार्टी के सत्ता में आने से पहले राजधानी के सरकारी स्कूल ‘‘खस्ता हाल में थे. सरकारी स्कूल टिन शेड और टेंट में संचालित होते थे.
केजरीवाल ने अभिभावकों से मांगे सुझाव
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘शिक्षा पर बात, माता-पिता के साथ’ कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांति लाने के लिए केजरीवाल का आभार व्यक्त किया. बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने शिक्षा व्यवस्था के बारे में अभिभावकों से उनके सुझाव मांगे और कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो एक छोटे पौधे को रोपने के समान हैं. इसे रौंदने से इस देश में गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में आ जाएगी.’’
दिल्ली वाले BJP को क्यों दें ये जिम्मेदारी?
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उससे दिल्ली की कानून व्यवस्था ही नहीं संभल रही है. यही हालात बने रहे तो जनता पूरी दिल्ली की जिम्मेदारी बीजेपी को कैसे दे दे?
मतीन अहमद का किया स्वागत
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में सीलमपुर क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता मतीन अहमद का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया था. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं. मतीन चौधरी साहब का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है.