Delhi: ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर BJP को घेरा, बोले- 'दिल्ली में आज कोई भी...'
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता ने केंद्र सरकार और बीजेपी को जिम्मेदारी दी थी कि दिल्ली की सुरक्षा करो, लेकिन इन लोगों ने क्या किया? पूरी दिल्ली का बुरा हाल कर दिया.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (30 नवंबर) को ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर जनता से बातचीत की. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा, इस बार चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना, नहीं तो इन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था का जो हाल कर दिया है, उसी तरह आपके स्कूल, अस्पताल और बिजली का भी कर देंगे.
इस दौरान ग्रेटर कैलाश से विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, आपने बीजेपी को कानून व्यवस्था संभालने की जो जिम्मेदारी दी थी, वह जिम्मेदारी इन्होंने नहीं निभाई है. इस चुनाव में अब आपको इन्हें सबक सिखाना है.
ग्रेटर कैलाश में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "पंचशील पार्क को एक तरह से दिल्ली का सबसे पॉश एरिया माना जाता है. अभी दो-चार दिन पहले वहां एक परिवार में 64 साल के बुजुर्ग की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शरीर में जगह-जगह चाकू गोंद दिए गए. उनके परिवार से मैं मिलकर आ रहा हूं. पूरा परिवार बहुत दुख और सदमे में है. क्यों हुआ? कैसे हुआ? कुछ पता नहीं चल पा रहा है."
दिल्ली में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "अभी थोड़े दिन पहले ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक जब अपने जिम के बाहर खड़ा था तो कुछ बाइक सवार लोग आए और उस पर कई गोलियां चलाकर उसकी हत्या करके चले गए. उसके दो-चार दिन बाद ग्रेटर कैलाश में एक और घटना घटी थी. अगर इतने अमीर-अमीर इलाकों के अंदर ऐसी-ऐसी घटनाएं घट रही हैं, तो दिल्ली में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है."
उन्होंने कहा, "पूरी दिल्ली में व्यापारियों, दुकानवालों और उद्योगपतियों को फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं कि इतने पैसे दो वरना तुम्हारे बच्चों को मार देंगे, किडनैप कर लेंगे. दिल्ली में काम करना मुश्किल होता जा रहा है. महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बेटी घर से निकलकर कॉलेज जाती है और मां-बाप का दिल धक-धक करता रहता है कि पता नहीं ठीक-ठाक वापस आएगी या नहीं? "
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले दो साल से दिल्ली की हालत और बद से बदतर होती जा रही है. पूरी दिल्ली एक तरह से गैंगस्टर्स की राजधानी बन गई है. देश के बड़े-बड़े गैंगस्टर्स आज दिल्ली के अंदर अपना धंधा चला रहे हैं. दिल्ली की जनता ने 10 साल पहले मुझे अच्छे स्कूल बनाने की जिम्मेदारी दी थी. आपने कहा था कि हमारे लिए अच्छी बिजली का इंतजाम करो. अब 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है."
उन्होंने कहा, "पहले घंटों-घंटों के पावरकट लगते थे, लेकिन अब नहीं लगते हैं. दिल्ली के लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी थी अस्पताल का इंतजीम करो. हमने जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए. दवाइयां और इलाज फ्री कर दिया. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की जनता ने केंद्र सरकार और बीजेपी को जिम्मेदारी दी थी कि दिल्ली की सुरक्षा करो, लेकिन इन लोगों ने क्या किया? पूरी दिल्ली का बुरा हाल कर दिया."