Delhi News: नए साल के जश्न से पहले आबकारी विभाग की छापेमारी तेज, राजौरी गार्डन से अवैध शराब बरामद
Delhi News: दिल्ली आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कारोबार को छिपाने के लिए व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर लोगों को शराब बेची जाती थी और सत्यापन के बाद उन तक पहुंचाई जाती थी.
![Delhi News: नए साल के जश्न से पहले आबकारी विभाग की छापेमारी तेज, राजौरी गार्डन से अवैध शराब बरामद Delhi Excise Department Raids Rajouri Garden Recovered illegal liquor Ahead of New Year Delhi News: नए साल के जश्न से पहले आबकारी विभाग की छापेमारी तेज, राजौरी गार्डन से अवैध शराब बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/1d80aa3a9176144c55a44cc62c6d9e3f1672399104845487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Department Raid: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्त करने के लिए छापेमारी तेज कर दी है. ताजा कार्रवाई के तहत यहां टैगोर गार्डन इलाके से महंगे ब्रांड की 1,037 बोतलें बरामद की गई. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार (29 दिसंबर) को एक गोदाम से शराब की इन बोतलों को जब्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कारोबार को छिपाने के लिए व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर लोगों को शराब बेची जाती थी और सत्यापन के बाद उन तक पहुंचाई जाती थी. ग्लेनफिडिच, ग्लेनलिविट, ब्लैक डॉग, चिवास रीगल, टीचर्स, जैक डेनियल, बकार्डी, एब्सोल्यूट, ग्रे गूज, जैकब ग्रीक, गोल्ड रिजर्व और जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल जैसे ब्रांड की शराब की बोतलें जब्त की गईं.
विभाग के आबकारी खुफिया ब्यूरो को सूचना मिली थी कि टैगोर गार्डन एक्सटेंशन क्षेत्र के एक गोदाम में बड़ी संख्या में प्रमुख ब्रांड की शराब की बोतलें छिपाई गई हैं. सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त राजेश मीणा के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने उप निरीक्षक विवेक, आबकारी निरीक्षक राकेश, हेड कांस्टेबल विकास मावी व महिपाल बदरसा तथा कांस्टेबल राम कुमार के साथ राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के गोदाम में छापेमारी की. आबकारी विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘परिसर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब जब्त की गई. सभी प्रमुख ब्रांड की उच्च गुणवत्ता वाली शराब की कुल 1,037 बोतलें जब्त की गईं.’’
राजौरी गार्डन से 500 बोतल अवैध शराब बरामद
जब्त की गई शराब आबकारी नीति 2021-22 के तहत ‘वन प्लस वन स्कीम’ के दौरान खरीदी गई थी. यह नीति अब खत्म हो चुकी है. बयान में कहा गया है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले भी आबकारी विभाग ने राजौरी गार्डन इलाके से 500 बोतल अवैध शराब बरामद की थी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)