Delhi Excise Policy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने वापस ले ली गई नयी आबकारी नीति के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक करीबी को शराब का ठेका दिया था. केजरीवाल पर ताजा हमले करते हुए BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में करमजीत सिंह लांबा नाम के एक व्यक्ति की केजरीवाल और AAP के विधायक सौरव भारद्वाज के साथ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि वह शराब वितरण का ठेका हासिल करने वाली कंपनी यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स में ना सिर्फ साझेदार थे, बल्कि उन्होंने AAP के टिकट पर स्थानीय निकाय का चुनाव भी लड़ा था.


उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करणजीत सिंह लांबा को सारे नियमों की अनदेखी करके शराब का ठेका दे दिया. कोई पारदर्शिता नहीं. इनका केवल एक ही मकसद है बेईमानी.’’ BJP प्रवक्ता ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को स्पष्ट करना चाहिए कि वे अपने करीबियों को भ्रष्टाचार की ‘‘रेवड़ियां’’ क्यों बांट रहे थे? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने नियमों की अनदेखी की और शराब के ठेकों में पारदर्शिता नहीं बरती.


ED ने आबकारी नीति मामले में आप विधायक को भेजा समन! डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उठाए ये सवाल


AAP ने BJP के आरोपों को किया खारिज
BJP के आरोपों के बारे में लांबा की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. AAP ने BJP के आरोपों को खारिज कर दिया और पलटवार करते हुए कहा कि BJP नीत केंद्र सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से केजरीवाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच हो रही है.


भाटिया ने कहा कि शराब कंपनियों को बकाये का जो 144 करोड़ रुपया देना था, इससे संबंधित फैसला वापस लेने का सबसे अधिक लाभ यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स को ही मिला था. इसमें इस कंपनी का हिस्सा 66 करोड़ था. BJP नेता ने कहा कि आबकारी नीति को लेकर पार्टी केजरीवाल की पोल खोलती रहेगी. इस दौरान मौजूद BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज जो खुलासा हुआ है, उससे स्पष्ट हो चुका है कि AAP की सरकार ने नयी शराब नीति क्यों बनाई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘क्योंकि जो कमीशन बढ़ाया गया था उसका आधा प्रतिशत केजरीवाल को मिले.’’


गुप्ता ने गुजरात में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा ऑटो रिक्शा में यात्रा करने का ‘‘नौटंकी’’ बताया और कहा कि वह जब प्रचार में जाते तो हैं चार्टर विमान से लेकिन नीचे उतरकर ऑटो में बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये सिर्फ दिखावा है... नौटंकी है.’’


Delhi Pollution News: बारिश भी नहीं सुधार पा रही दिल्ली की हवा, 100 के पार रिकॉर्ड हुआ PM 2.5