Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया के दावे पर AAP ने कहा- इस हद तक गिर गई बीजेपी', हमारे नेता को किया जा रहा टारगेट
Manish Sisodia News: AAP ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को टारगेट कर रही है.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में ठन गई है. एक ओर जहां बीजेपी का आरोप है कि इस नीति के जरिए AAP के करीबियों को फायदा पहुंचाया गया तो वहीं AAP का आरोप है कि केंद्र में सत्ताधारी दल महंगाई के सवालों से दूर भाग रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया है कि बीजेपी को बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल करने से दिक्कत है. उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के दावे पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का मैसेज मिला है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने आज एक खुलासा किया और कहा कि मौजूदा जांच से संबंधित बीजेपी को एक मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि अगर वह बीजेपी में आ जाएं, AAPके केस हम सुलट लेंगे. AAP विधायक ने कहा "सोचिए... बीजेपी किस हद तक गिर गई है. मनीष जी ने जवाब में कहा "हम महाराणा प्रताप के राजपूत वंशज हैं, सर कटा लेंगे लेकिन भ्रष्टाचारियों के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. जितने फ़र्ज़ी मुक़दमे करने हैं कर लो." उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली को मनीष सिसोदिया पर गर्व है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा- जिन्होंने मनीष सिसोदिया के नाम का मज़ाक उड़ाया उनको भी मनीष सिसोदिया ने जवाब दे दिया है. भ्रष्टाचार करने वालों कर साथ मनीष सिसोदिया हाथ नहीं मिलायेंगे. उन्होंने कहा कि BJP के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई और ED की धमकी देते हैं, फिर सीबीआई की कार्रवाई होती है.
सिसोदिया को किया जा रहा टारगेट
AAP नेता ने कहा कि कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद लोगों पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पड़ताल नहीं होती या रोक दी जाती है. AAP नेता ने तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शुवेंदु अधिकारी का जिक्र करते हुए कहा कि महीनों तक उनके खिलाफ कैंपेनिंग हुई लेकिन जब वो बीजेपी में शामिल हो गए तो जांच पड़ताल बंद हो गई.
उन्होंने कहा असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो कांग्रेस में थे तब बीजेपी ने उन पर आरोप लगाए और इस मामले में तो अमेरिका में भी मामला दर्ज हुआ. लेकिन जब हिमंत बिस्व सरमा बीजेपी में शामिल हुए और आज वह वहां सीएम हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि कोई सवाल ना उठाए. आप नेता ने दावा किया कि इस तरह के 3 दर्जन मामले हैं जहाँ भ्रष्टाचार में शामिल जिन नेताओं के खिलाफ BJP ने कैंपेन चलाया, उन्हें BJP में शामिल किया गया AAP विधायक ने कहा कि सिसोदिया को टारगेट किया जा रहा है.
'AAP तोड़कर बीजेपी में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस...’, मनीष सिसोदिया बोले- मेरे पास आया मैसेज