Delhi Excise Policy Scam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति की वजह से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और आप ने कई दौर की प्रेस वार्ताएं की और अपने दावे सामने रखे. इस बीच आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के पास नई आबकारी नीति को लेकर कोई तथ्य नहीं है, इसीलिए वह अलग-अलग दावे कर रहे हैं. आप की प्रवक्ता आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि इनके पास (बीजेपी )कोई स्क्रिप्ट नहीं है फिर भी ये रोज कैमरे के सामने बैठ जाते हैं.
आतिशी ने कहा- BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस अब Netflix के किसी सीरीज के सीजन 5 जैसी हो गई है, जिसे कहानी ख़त्म होने पर भी खींचा जा रहा है कोई स्क्रिप्ट नहीं है लेकिन रोज इनके डायरेक्टर, BJP नेताओं को कैमरा के सामने बैठा देते हैं. आप नेता ने कहा कि लोग कह रहे हैं अब इसे ख़त्म करो, अब कोई नई चीज़ नहीं बची.
पीएम सरकारें गिराने में लगे हुए हैं- आतिशी
उन्होंने कहा कि BJP का "ऑपरेशन लोटस" दूसरे राज्यों में सफल होता है क्योंकि वहां के मंत्रियों और विधायकों ने भ्रष्टाचार किया होता है. महाराष्ट्र के BJP विधायक ने कहा था- जब से कांग्रेस छोड़कर BJP में आया हूँ, तब से चैन की नींद सोता हूँ क्योंकि अब कोई जांच नहीं होगी.
आतिशी ने कहा कुछ महीनों से दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की कोशिश चल रही है. आप नेता ने दावा किया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ कभी स्कूलों तो कभी आबकारी नीति को लेकर शिकायतें CBI-ACB-ED को दी जाती हैं. उन्होंने दावा किया कि BJP, मनीष जी को कहती है- अपने MLAs को लेकर BJP में आ जाओ तो आपको BJP का CM चेहरा बनाएंगे और आपके केस खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि जब देश को PM के नेतृत्व की ज़रूरत है, तब वो ऑपरेशन लोटस करके विपक्ष की सरकारें गिराने में लगे हैं.
AAP का दावा- BJP ने विधायकों को ऑफर किए 5 करोड़ रुपये, हमने ऑपरेशन लोटस का किया पर्दाफाश