Delhi: ED के समन पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया, बोले- 'यह AAP और CM अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश'
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से दूसरी बार समन भेजे जाने पर राघव चड्ढा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला फर्जी है. एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है.
Raghav Chadha On ED Summon: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी की ओर से दूसरी बार समन भेजे जाने पर पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का बयान आया है. राघव चड्ढा ने कहा है कि यह पूरा मामला फर्जी है. एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है और इस मामले में कोई अनियमितता नहीं है, बल्कि यह सब आप और सीएम अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए साजिश रची गई है.
राघव चड्ढा ने आगे कहा, "यह समन तब भेजा गया है जब सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते पहले घोषणा की थी कि वह 10 दिनों के लिए विपश्यना पर जाएंगे. यह इसलिए भेजा गया क्योंकि उनका मकसद जांच करना नहीं बल्कि सीएम को फंसाना और आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. हमें लगता है कि ये समन एजेंसी ने नहीं बल्कि बीजेपी ने भेजा है."
केजरीवाल ने ईडी को जवाब में क्या कहा?
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को 'अवैध और राजनीति से प्रेरित' बताया. उन्होंने कहा कि 19 से 30 दिसंबर तक 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर के लिए रवाना हुए केजरीवाल ने जवाब में कहा कि वह कानूनी रूप से वैध सम्मन स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. ईडी को अपने छह पन्नों के जवाब में, केजरीवाल ने कहा कि विपश्यना के लिए उनके प्रस्थान की पूर्व संध्या पर, जिसे व्यापक रूप से प्रकाशित किया गया है और बड़े पैमाने पर देश भर के मीडिया में प्रसारित किया गया है और साथ ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की गई है, यह उनके लिए बेहद निराशा और चिंता का विषय है कि 21 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए उन्हें 18 दिसंबर को समन मिला. इससे पहले, केजरीवाल 2 नवंबर को ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM केजरीवाल ने पंजाब में डाला डेरा, 10 दिन किसी से नहीं करेंगे संपर्क, जानें वजह