Delhi Politics: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तनातनी जारी है. एक ओर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर अपने मंत्रियों को बचाव कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने इस बाबत एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उन बयानों का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) और डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की थी.


ट्वीट में बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल खुद को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं. अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा- "अगर अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण और सिसोदिया को भारत रत्न  के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि जांच के आदेश दिए जाने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से आबकारी नीति वापस क्यों ले ली? उन्होंने सवला किया- इस मामले में कितनी घूस ली गई और दिल्ली सरकार को कितने का नुकसान हुआ?"



खुद के लिए नोबेल मांग लें अरविंद केजरीवाल- बीएल संतोष
इससे पहले BJP के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने आम आदमी पार्टी को अराजकतावादी पार्टी करार देते हुए ट्वीट कर कहा था कि सत्येंद्र जैन के लिए पद्म विभूषण और मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न मांगने वाले केजरीवाल, खुद के लिए नोबेल पुरस्कार भी मांग सकते हैं. वहीं दिल्ली BJP ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने भ्रष्ट मंत्रियों के लिए पुरस्कार मांगना ही केजरीवाल के लिए अलग तरह की राजनीति का पर्याय है.


वहीं केजरीवाल के दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल होने के आरोप पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली से लोक सभा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल को इधर-उधर की बात करने की बजाय सिर्फ यह बताना चाहिए कि शराब नीति कर नाम पर उन्होंने दिल्ली को क्यों लूटा.


Delhi News: AIIMS प्रशासन ने 10 दिन की हड़ताल के बाद मानी मांगें, ऑप्टोमेट्री के छात्रों ने की थी ये डिमांड


Delhi: सिसोदिया के बीजेपी में शामिल होने के ऑफर के दावे पर पार्टी ने किया पलटवार, प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिया ये जवाब