Delhi News: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi Excise Policy Case) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज ईडी (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ईडी का समन गैर कानूनी है. ईडी को इसे वापस लेने चाहिए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में ईडी ने प्रदेश के सीएम को आज बातचीत के लिए दफ्तर में बुलाया था.


'मैंने अपनी जिंदगी जी ली है'


गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट एक्स में शराब नीति मामले में ईडी की ओर से जारी समन का जवाब देते हुए लिखा है कि ईडी का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह गैर कानूनी है. प्रवर्तन निदेशालय को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है. मैंने अपनी जिंदगी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जी ली है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.






2 नवंबर को भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे CM


प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था. इससे पहले दो नवंबर 2023 को भी ईडी ने दिल्ली के सीएम को समन जारी किया था. पहले समन के दौरान पेश न होने के पीछे की वजह सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में व्यस्त होना बताया था. पहली बार भी उन्होंने ईडी के समन को अवैध करार दिया था. 


बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में फरवरी 2023 में आप नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार​ किया था. आप के दोनों नेता गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं. 


Delhi: बीसीए ग्रैजुएट क्राइम को ऐसे देता था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो खुला अपराध का राज