Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) की जांच की आंच अब आम आदमी पार्टी (AAP) को संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तक पहुंच गई है. ईडी ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इस मामले में ईडी दो नवंबर को सीएम केजरीवाल से पूछताछ करेगी. इसे लेकर राजधानी की सियासत में घमासान भी मचा हुआ है. बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 338 करोड़ रुपये के घोटाले के सबूत मिले हैं और यह वे नहीं कह रहे बल्कि बीते दिन आए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट में यह बात कही गई.


कपिल मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही ईडी ने आम आदमी पार्टी के बैंक खातों की जांच भी शुरू की है, क्योंकि शराब घोटाले के पैसों को हवाला के माध्यम से आप ने इस्तेमाल किया. अब ईडी की जांच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरिवाल के दरवाजे तक पहुंच चुकी है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल, नटवर लाल और चोर हैं. शराब घोटाले में उनकी टिकट RAC1 है और कभी भी कन्फर्म हो सकती है.


बांसुरी स्वराज ने क्या कहा?


वहीं बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने भी सीएम केजरीवाल पर गंभीर दोषारोपण करते हुए कहा, "इस शराब घोटाले की जांच में 338 करोड़ रुपये के लेन-देन की बात स्थापित हुई है, जिसका इस्तेमाल आप के नेताओं की सुविधाओं और चुनावों के लिए खर्च किया गया. इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले में आप को एक अभियुक्त बनाते हुए मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए ईडी को निर्देशित किया है. ऐसे में सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जाना स्वाभाविक है क्योंकि वे पार्टी के मुखिया हैं और बिना उनकी रजामंदी के शायद पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कुछ भी नहीं किया होगा." ऐसे में उनसे पूछताछ किए जाने के फैसले का बांसुरी स्वराज ने स्वागत किया.


'वे हमेशा ही खेलते हैं विक्टिम कार्ड'


साथ ही बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "वे हमेशा ही विक्टिम कार्ड खेलते हैं और इसे पार्टी को खत्म करने की साजिश करार देते हैं. उन्होंने केजरीवाल के बदले को भावना से उन्हें परेशान किए जाने के आरोपों को लेकर कहा कि सेशन कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने माना कि शराब नीति में घोटाला हुआ है और सुप्रीम कोर्ट ने ही इसकी जांच के आदेश दिए हैं, फिर इसमें किसी के बदले की भावना की बात कहां से उठती है. घोटाला हुआ है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर के दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए थे, वे ही इसके सरगना हैं."


ये भी पढ़ें- Sardar Vallabhbhai Patel: आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज, पटेल जयंती पर बोलीं- 'तानाशाही के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी'