Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर BJP का तंज, कहा- 'केजरीवाल के भारत रत्न प्रत्याशी...'
Manish Sisodia News: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह साबित हो जाता है कि खुद को कट्टर ईमानदार कहने वाले कितने भ्रष्टाचारी हैं और अब हालत यह हो गई है आप चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रही है.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से जमानत नहीं मिलने पर बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने जिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भारत रत्न देने की बात कर रहे थे, उनके भारत रत्न के प्रत्याशी की जमानत याचिका 6 बार खारिज हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के फैसले के बाद अब केजरीवाल को 338 करोड़ रुपये का जवाब देना चाहिए.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाटकीय अंदाज में जो बात बार-बार बोलते थे कि पैसा कहां है, पैसा कितना है, तो अगर आज के सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन को देखा जाए तो इस बार कोर्ट ने सिर्फ मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका ही खारिज नहीं की है बल्कि उसमें 338 करोड़ रुपये का घपला और मनी ट्रेल लीगली एस्टेब्लिश होता दिख रहा है. अब सुप्रीम कोर्ट के इस ऑब्जर्वेशन के बाद अब यह सिर्फ आरोप भर या तथ्यात्मक आरोप भर नहीं रह गया है बल्कि इसमें संख्यात्मक स्थिति भी सामने आ गई है."
सुधांशु त्रिवेदी ने और क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब केजरीवाल सरकार को न्यायालय को बताना पड़ेगा कि घोटाले का पैसा कहां गया? उन्होंने कहा कि यह साबित हो जाता है कि अपने आपको कट्टर ईमानदार कहने वाले कितने भ्रष्टाचारी हैं और अब हालत यह हो गई है आम आदमी पार्टी चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रही है. अब बीजेपी का भी यही सवाल है और दिल्ली की जनता भी केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से यही सवाल पूछ रही है कि वह 338 करोड़ रुपये कहां हैं? उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब केजरीवाल सरकार को संवैधानिक और वैधानिक दृष्टि से सुप्रीम कोर्ट को और नैतिक रूप से दिल्ली की जनता को भी इस सवाल का जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Health News: दिल्ली में ट्रिपल पॉजिटिव मरीज की अंबेडकर अस्पताल में हुई सफल सर्जरी, डॉक्टरों बताया रेयर केस