Manish Sisodia News: CM अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग
Delhi Excise Policy : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
Delhi Excise Policy Scam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच ठनी रार खत्म होती नजर नहीं आ रही है. राज्य में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मचा हंगामा अब सड़क तक आ गया है. बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी की दिल्ली इकाई के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की हालांकि वो बैरिकेड पर चढ़कर विरोध करने लगे. इस दौरान पुलिस ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया.
BJP की दिल्ली की इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपने मंत्रिमंडल से निष्कासित करना चाहिए, क्योंकि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज मामले में उन्हें ‘‘आरोपी नंबर एक’’ बनाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ केजरीवाल इस पूरे घोटाले के सरगना हैं, जिसमें शराब माफिया को सरकारी खजाने को लूटने की इजाज़त दी गई.’’ गुप्ता ने कहा कि दिल्ली BJP के कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए ‘‘भ्रष्टाचार और आबकारी घोटाले’’ के बारे में लोगों को बताने के लिए शहर में घर-घर जाएंगे.
दीगर है कि दिल्ली में बीजेपी और AAP के बीच नई आबकारी नीति पर रार छिड़ गई है. बीजेपी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति ‘घोटाले’ का ‘‘सरगना’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार की कलई खुलने के साथ-साथ हथकड़ी उनके करीब आ रही है.
जब लोगों को जरूरत थी तब भ्रष्टाचार में लिप्त थे केजरीवाल- बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि जब कोविड-19 प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत थी तब केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त थे. उन्होंने कहा, ‘‘आबकारी नीति ‘घोटाले’ की जड़ें भ्रष्ट केजरीवाल के दरवाजे तक जाती हैं. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.’’ भाटिया ने कहा कि यह शर्मनाक है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि ‘‘ यह महज एक करोड़ रुपये का छोटा सा घोटाला है.’’
वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली की आबकारी नीति भ्रष्ट साबित हुई है. अरविंद केजरीवाल इस पूरे घोटाले के सरगना हैं.’’ भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) को 24 घंटे के भीतर बताना चाहिए कि अगर भ्रष्टाचार नहीं हुआ तो नयी आबकारी नीति क्यों वापस ली गई. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर केजरीवाल में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें सत्येंद्र जैन और सिसोदिया को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए.’’