CM केजरीवाल को CBI ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, कपिल मिश्रा बोले- 'आरोपियों ने कबूल किया...'
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आकबारी नीति मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है. सीबीआई ने इसके लिए सीएम केजरीवाल को नोटिस भेजा है.
![CM केजरीवाल को CBI ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, कपिल मिश्रा बोले- 'आरोपियों ने कबूल किया...' Delhi Excise Policy Case CBI Called CM Arvind Kejriwal To Questioning BJP Leader Kapil Mishra Reaction CM केजरीवाल को CBI ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, कपिल मिश्रा बोले- 'आरोपियों ने कबूल किया...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/82b1bdcb276d048898d3e2032f610be31681474494548367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP On CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली आकबारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए सीबीआई ने 16 अप्रैल को बुलाया है. सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कपिल मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. शराब मालमे में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ होगी. 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने बुलाया है.
इसके साथ ही बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया कि शराब घोटाले के आरोपियों ने कबूल किया है कि केजरीवाल से फेसटाइम पर बात करने के बाद पैसे दिए थे. बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए ये बातें कहीं. गौरतलब है कि 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
गोवा पुलिस के नोटिस पर ये बोले केजरीवाल
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने से संबंधित एक मामले में पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए निश्चित रूप से गोवा जाएंगे. गोवा पुलिस के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, "मैं जाऊंगा. मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा." गोवा पुलिस ने बृहस्पतिवार को केजरीवाल को नोटिस जारी किया था और उनसे 27 अप्रैल को पेश होने को कहा था.
केजरीवाल को इस धारा में जारी हुआ है नोटिस
पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलारंकर ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) के तहत, यदि ‘उचित’ शिकायत या संदेह है कि व्यक्ति ने अपराध किया है तो पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है.
गोवा विधानसभा चुनाव में आप ने जीती थीं दो सीटें
केजरीवाल को जारी किए गए नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा, "संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान, यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए आपसे पूछताछ करने का उचित आधार है." नोटिस के मुताबिक केजरीवाल को 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेरनेम थाने में पेश होने के लिए कहा गया है. आप ने बीजेपी शासित राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीती थीं. अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: BJP ने उठाई दिल्ली में वापस फ्री बिजली सब्सिडी देने की मांग, AAP से पूछ डाले 5 सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)