Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में शराब नीति से जुड़े सीबीआई केस में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की गई थी, उसको लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है. चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई की ओर से कहा गया कि मुकदमा चलाने के लिए अभी उन्हें स्वीकृति नहीं मिली है. 


गौरतलब है कि 29 जुलाई को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी. राउज़ एवेन्यू में स्थित सेप्शल सीबीआई कोर्ट के सामने आरोप पत्र दायर करते हुए सीबीआई ने दावा किया था कि सीबीआई की ओर से इस मामले में कथित अनियमितताओं की जांच जारी है. 


हाई कोर्ट के ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बीते 5 अगस्तो को दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री के अरेस्ट को सही करार दिया था.  


गिरफ्तारी बरकरार रखने के फैसले से पहले कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि सीबीआई जो एक्शन ले रही है, वो दुर्भावना से प्रेरित नहीं है. जांच एजेंसी ने साबित किया है कि सीएम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. उनके अरेस्ट के बाद ही कुछ लोग गवाही देने के लिए सामने आए थे. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सीएम के वकील ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. 


21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. सीबीआई और ईडी का आरोप है कि आबकारी नीति में संशोधन में अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस धारियों को अवैध लाभ पहुंचाया गया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के असोला एनक्लेव की चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, 14 घायल