Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को दावा किया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के विरुद्ध CBI की कार्रवाई के कारण लोगों में गुस्सा है इसलिए वे अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हो रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों से लड़ाई कर रही है और जब उसे बेरोजगारी तथा महंगाई के मुद्दों को सुलझाना चाहिए, तब वह हर सुबह “CBI-ईडी” का खेल शुरू कर देती है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “मनीष जी पर छापेमारी को लेकर देश भर में लोगों में बहुत रोष है. बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.”


एक अन्य ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है और देश के करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, तब केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए.


ये क्या नौटंकी है मोदी जी?- सिसोदिया
उन्होंने कहा, “ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. इसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज सुबह उठकर CBI-ईडी का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे में देश कैसे तरक्की करेगा?”


सिसोदिया के विरुद्ध केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई पर जनता की भावनाओं को लेकर केजरीवाल के दावे से पहले उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि एजेंसी ने उनके विरुद्ध एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, “आपकी सारी छापेमारी विफल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”


Delhi Excise Policy Row: सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र और BJP पर हमला, कहा- ये लोग CBI-ED खेल रहे, देश कैसे तरक्की करेगा?


Delhi Politics: शराब घोटाले में केजरीवाल को क्यों घेर रही है बीजेपी? यहां जानें वजह