Money Laundering Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy Case) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सेशन कोर्ट का रुख किया है. सीएम केजरीवाल ने ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से उन्हें जारी समन को चुनौती दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया था.






ईडी ने दो शिकायतें दर्ज कराई थी


प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थी. ईडी ने अपनी अदालत से कहा था​ कि अरविंद केजरीवाल जान बूझकर ईडी का समन  का पालन नहीं कर रहे हैं. 


इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार (16 मार्च) को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे सीएम ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है. 


जांच एजेंसी ने इसलिए किया था अदालत रुख 


दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर ED की ओर 8 समन जारी होने के बावजूद एक भी पर अमल नहीं किया. सीएम के इस रुख को देखते हुए ईडी अदालत से इसकी शिकायत की थी. बता दें इस विवाद की शुरुआत दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताएं सामने आने के बाद से सुर्खियों में है. बीजेपी और कांग्रेस इसको लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को लगातार घेरती आई है. 


CAA पर सीएम अरविंद केजरीवाल के विरोध का गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा