Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल छठे समन पर भी ED के सामने नहीं हुए पेश, BJP ने बताया 'बहानेबाजी का चैंपियन'
Arvind Kejriwal Skipped ED Summons: आप ने अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से जारी छठे समन को अवैध करार दिया है और कहा कि उन्हें समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार (19 फरवरी) को भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का समन अवैध है. आप ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. आप ने अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से जारी छठे समन को अवैध करार दिया. आप की ओर से कहा गया कि उनको बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
इस पर बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बहानेबाजी के चैंपियन बन गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने अदालत से कहा था कि वह 17 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के कारण उसके सामने पेश नहीं हो सकते और आज वो एक बार फिर कानून का अपमान करते हुए ईडी के समन से बच निकले हैं.
VIDEO | "Delhi CM Arvind Kejriwal has become a champion of excuses. Despite having a full majority government (in Delhi), he moved a no trust motion in the Assembly on February 16, while a discussion was held over it on February 17. He told the court that he couldn't appear… pic.twitter.com/MhfkRXE2Xz
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024
'कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं'
ईडी के छठे समन को नजरअंदाज करने पर दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने भी सीएम केजरीवाल को घेरा है. उन्होंने कहा, ''जैसा कि हमें उम्मीद थी, अरविंद केजरीवाल फिर से ईडी के समन से बच गए हैं. उनके मन में कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है. यह छठी बार है जब उन्होंने ऐसा किया है.''
VIDEO | “As we expected, (Delhi CM) Arvind Kejriwal has evaded the ED summons again. He has no respect for the law. This is the sixth time that he has done this,” says BJP Delhi secretary @HarishKhuranna on Delhi CM Arvind Kejriwal skipping sixth ED summons. pic.twitter.com/QQAGF73amM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024
ED ने दर्ज कराई है शिकायत
गौरतलब है कि कई बार समन जारी करने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. अदालत ने केंद्रीय एजेंसी की ओर से दायर शिकायत के संबंध में केजरीवाल को शनिवार (17 फरवरी) को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी. अरविंद केजरीवाल के अपने वकील की ओर से दायर आवेदन में कहा था कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हो गया है और मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा. इसमें कहा गया है कि वह 16 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत तौर से अदालत के सामने पेश होंगे.
ये भी पढ़ें: Mehrauli Masjid Demolition: 'सियासी सेक्युलरिज्म ने कुर्बान कर दी महरौली मस्जिद', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान