Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार (19 फरवरी) को भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का समन अवैध है. आप ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. आप ने अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से जारी छठे समन को अवैध करार दिया. आप की ओर से कहा गया कि उनको बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
इस पर बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बहानेबाजी के चैंपियन बन गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने अदालत से कहा था कि वह 17 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के कारण उसके सामने पेश नहीं हो सकते और आज वो एक बार फिर कानून का अपमान करते हुए ईडी के समन से बच निकले हैं.
'कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं'
ईडी के छठे समन को नजरअंदाज करने पर दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने भी सीएम केजरीवाल को घेरा है. उन्होंने कहा, ''जैसा कि हमें उम्मीद थी, अरविंद केजरीवाल फिर से ईडी के समन से बच गए हैं. उनके मन में कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है. यह छठी बार है जब उन्होंने ऐसा किया है.''
ED ने दर्ज कराई है शिकायत
गौरतलब है कि कई बार समन जारी करने के बाद भी अरविंद केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. अदालत ने केंद्रीय एजेंसी की ओर से दायर शिकायत के संबंध में केजरीवाल को शनिवार (17 फरवरी) को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी. अरविंद केजरीवाल के अपने वकील की ओर से दायर आवेदन में कहा था कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हो गया है और मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा. इसमें कहा गया है कि वह 16 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत तौर से अदालत के सामने पेश होंगे.
ये भी पढ़ें: Mehrauli Masjid Demolition: 'सियासी सेक्युलरिज्म ने कुर्बान कर दी महरौली मस्जिद', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान