Delhi Excise Policy Case: ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की 60 पेज की चार्जशीट, संजय सिंह पर लगाए ये आरोप
Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और कद्दावर नेता संजय सिंह को अक्टूबर 2023 में ईडी ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. तभी से वह तिहाड़ जेल में हैं.
![Delhi Excise Policy Case: ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की 60 पेज की चार्जशीट, संजय सिंह पर लगाए ये आरोप Delhi Excise Policy Case ED files 60 page chargesheet filled in Rouse Avenue Court against Sanjay Singh Delhi Excise Policy Case: ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की 60 पेज की चार्जशीट, संजय सिंह पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/3686578650f4df25ea16dcc8cc6990311701505898863645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर दी है. ईडी चार्जशीट 60 पेज की है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और कद्दावर नेता संजय को अक्टूबर 2023 में ईडी ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. तभी से संजय सिंह तिहाड़ जेल में हैं. उन्होंने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर की थी, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 24 नवंबर 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने निराशकरते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी. इससे पहले संजय सिंह को कोर्ट ने 10 नवंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. 24 नवंबर यानी शुक्रवार को उनकी हिरासत पूरी हो गई थी. उस दिन उन्हें ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था.
संजय पर हैं मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने का आरोप
दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह को मनी लांड्रिंग के आरोप में ED ने गिरफ्तार किया था. 24 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी ने कहा था कि इस मामले में जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी. ईडी के वकील की मांग पर दिल्ली की कोर्ट ने संजय सिंह को जेल में इलेक्ट्रॉनिक केतली देने की इजाजत दी और 4 दिसंबर तक के लिए उनकी हिरासत बढ़ा दी थी. कोर्ट ने पूछा ईडी से पूछा था कि कब तक चार्जशीट दाखिल होगी. ईडी के वकील ने कहा था कि 1 या 2 दिसंबर 2023 तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. संजय सिंह की न्यायिक हिरासत को उसी के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है. ईडी से अदालत ने कहा था कि 60 दिन पूरे होने वाले हैं.
DSSB Recruitment: तिहाड़ जेल भर्ती घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, 50 कर्मचारी संस्पेंड
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)