Delhi Excise Policy Case: शहजाद पूनावाला ने सिसोदिया को बताया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले का 'मास्टरमाइंड', कहा- 'मिली है 100 करोड़...'
Delhi Excise Policy Scam Case: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि अदालत के मुताबिक पेश किए गए सबूतों की समीक्षा करते हुए यह बोला जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं हैं.
Shehzad Poonawalla On Manish Sisodia: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) को लेकर बीजेपी (BJP) रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ''कथित घोटाले के मास्टरमाइंड'' हैं. शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया को राहत देने से कोर्ट ने क्यों इनकार किया? पूनावाला ने कहा, मनीष सिसोदिया एंड कंपनी को 100 करोड़ रुपये की घूस मिली है और इसकी पुष्टि अदालत के जरिए हुई है.
शहजाद पूनावाला ने कहा, "अदालत के मुताबिक पेश किए गए सबूतों की समीक्षा करते हुए यह कहा जा सकता है कि मनीष सिसोदिया ईमानदार नहीं, बल्कि इस भ्रष्टाचार नीति के मास्टरमाइंड हैं." शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई की ओर से दर्ज आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया आप नेता मामले में आपराधिक साजिश के सूत्रधार हैं. विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया की रिहाई, चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है और इसकी प्रगति को गंभीर रूप से बाधित कर सकती है.
तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में सिसोदिया
बता दें कि दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी. राउज एवेन्यू कोर्ट के सीबीआई जज एमके नागपाल ने 24 मार्च को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने 20 मार्च को उन्हें तीन अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान, मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा था कि सीबीआई की ओर से कुछ भी विशेष नहीं कहा गया है, जिसके लिए हिरासत जारी रखने की आवश्यकता होगी. वकील ने कहा, रिकॉर्ड पर ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे पता चले कि सिसोदिया गवाहों को धमका रहे थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव जारी, आखिर कौन खत्म करना चाहता है बिजली सब्सिडी?