Delhi Excise Policy: CBI मनीष सिसोदिया को आज अदालत में करेगी पेश, कर सकती है और रिमांड की मांग
Manish Sisodia Custody: CBI ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने Delhi Excise Policy घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी.
![Delhi Excise Policy: CBI मनीष सिसोदिया को आज अदालत में करेगी पेश, कर सकती है और रिमांड की मांग Delhi Excise Policy CBI will present Manish Sisodia in court today 4th march Manish Sisodia Custody Delhi Excise Policy: CBI मनीष सिसोदिया को आज अदालत में करेगी पेश, कर सकती है और रिमांड की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/82dceb4d16ec3a8fd88020b1f2fb491f1677907111057369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia Remand: आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्र ने कहा कि सिसोदिया को शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि CBI सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी. CBI सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. दावा है कि सिसोदिया, सीबीआई के सवालों के जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि जनवरी में उन्होंने सिसोदिया के कार्यालय से एक कंप्यूटर जब्त किया था. जांच में पता चला कि कंप्यूटर से फाइलें और अन्य डेटा डिलीट कर दिए गए हैं. CBI ने तब हटाए गए फाइलों को पुन: प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा था. अब एफएसएल ने उन्हें रिपोर्ट देकर कंप्यूटर से डिलीट की गई फाइल को बरामद कर लिया है.
सिसोदिया का सामना एक आईएएस अधिकारी से भी
इसके अलावा सिसोदिया का सामना एक आईएएस अधिकारी के बयान से भी हुआ, जिसने उनके खिलाफ सरकारी गवाह बन कर बयान दर्ज कराया था. अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जेल में रह रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी उन्हीं के साथ इस्तीफा दे दिया था.
CBI ने रिमांड पेपर में आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी. CBI ने मामले में पहले ही सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है और वे मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)