AAP Protest In Delhi: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से शराब घोटाले को लेकर सीबीआई (CBI) की पूछताछ जारी है. डिप्टी सीएम से सीबीआई हेडक्वार्टर में पूछताछ हो रही है. वहीं इसके विरोध में सुबह से ही भारी संख्या में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता और नेता सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर इकट्ठा होने शुरू हो गए थे, हालांकि सीबीआई ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी और 25 फरवरी की रात से ही पर्याप्त फोर्स की तैनाती कर सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया था. रविवार को जब सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे, तो आप के समर्थक और नेता विरोध जाहिर करते हुए वहां लगे बैरिकेड को पार करने की कोशिश करने लगे, जिसे वहां तैनात जवानों ने विफल कर दिया.


इसके बाद आप के नेता और कार्यकर्ता तकरीबन साढ़े 12 बजे मेन रोड पर ही धरने पर बैठ गए, जिससे वहां पर ट्रैफिक बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों से जगह को खाली करने की विनती की गई, लेकिन जब वो नहीं माने तो वहां पर धारा 144 लागू कर जगह खाली कराने का प्रयास किया गया. बावजूद उसके आप के समर्थक और नेता वहीं पर डटे रहे और विरोध में जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. इस पर सख्ती बरतते हुए आठ महिलाओं समेत आप के 50 लोगों को हिरासत में ले लिया गया.


आप के ये नेता हिरासत में लिए गए


हिरासत में लिए गए आप नेताओं में संजय सिंह, त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार महरौलिया, संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया, कोंडली के विधायक कुलदीप सिंह, पूर्व विधायक सरिता सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय शामिल हैं. बता दें कि मनीष सिसोदिया पर दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के दौरान छह हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है. सीबीआई की चार्जशीट में उन्हें मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है. मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए सीबीआई ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है.


मनीष सिसोदिया ने जताई है ये आशंका


गौरतलब है कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पिछले रविवार को तलब किया था, लेकिन तब उन्होंने अपनी कुछ व्यस्ताओं की बात कहकर एजेंसी से पूछताछ टालने का अनुरोध किया था. इसके बाद सीबीआई ने उनसे 26 फरवरी को पेश होने को कहा था. आप ने कहा कि मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार पार्टी के नेता हैं और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. वहीं सीबीआई की ओर से बुलाए जाने पर सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि जांच एजेंसी रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और केंद्र सरकार बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे.


ये भी पढ़ें- Delhi: 'काले अंग्रेज देश पर ढा रहे जुल्म और हम दे रहे हैं कुर्बानी', राघव चड्ढा का BJP पर निशाना