Delhi Excise Policy: दिल्ली में आबकारी नीति पर मचे रार के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के एक अधिकारी पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते दिनों जिस सीबाआई अधिकारी ने आत्महत्या की है, उन पर दबाव डालकर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की कानूनी मंजूरी दें.
उन्होंने कहा- मैं PM को बोलना चाहता हूँ कि अगर आप मुझे फँसाना चाहते हैं तो फँसा लीजिये लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर ना करे. किसी का घर उजड़ रहा है. आप महंगाई पर काम क्यों नहीं करते, स्कूल बनाने पर काम क्यों नहीं करते. इन सब में क्यों लगे है. मैं इस घटना से बहुत आहत हूं.
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के स्टिंग पर कही ये बात
बीजेपी के स्टिंग पर मनीष सिसोदिया ने कहा- इन्होंने रेड डलवायी. मेरे परिवार का लॉकर तलाश लिया. लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो अब बीजेपी स्टिंग ऑपरेशन करवा रही है. किसी को भी सड़क चलते स्टिंग करा रहे है. ये कोई स्टिंग है. मेरे पास भी है ऐसे कई स्टिंग है जो मैं आपको कल दे दूँगा आप चला लीजियेगा.
डिप्टी सीएम ने कहा- 2 दिन पहले CBI के एक अधिकारी ने सुसाइड किया है. जिन्होंने सुसाइड किया ये लीगल एडवाइजर थे सीबीआई में. मेरे खिलाफ जो फर्जी FIR जो कराई है उसको भी वही देख रहे थे. उन पर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था. उन पर इतना दबाव था कि, मानसिक दबाव में आने के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया.
बता दें सीबीआई हेडक्वार्टर में डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर तैनात व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जितेंद्र कुमार (48) के रूप में हुई है थी. जितेंद्र कुमार दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के हुडको कॉम्प्लेक्स में रहते थे. उन्होंने अपने घर में कपड़े से फांसी लगाई थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.