Delhi Politics: दिल्ली में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है. बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर शोर से उठा रही है. आप भी बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरपयोग का आरोप लगाने में पीछे नहीं है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी बिना किसी डिटर्जेंट पाउडर के दमदार सफाई करनेवाली वॉशिंग मशीन है. इसी तरह भ्रष्टाचारियों को धुलने का काम कर रही है. बीजेपी का दामन थामने पर नेताओं का भ्रष्टाचार का आरोप समाप्त कर दिया गया. सीबीआई और ईडी ने आरोपी नेताओं को क्लीन चिट दे दी."


आप सांसद राघव चड्ढा ने खोली भ्रष्ट नेताओं की पोल


राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को नॉर्थ ईस्ट का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है. उन्होंने बीजेपी की सरकार बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है. बीजेपी से पहले कांग्रेस में रहे हिमंता बिस्वा सरमा केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर थे. बीजेपी में आने के बाद जांच बंद हो गए. 


बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले मामले में शुभेंदु अधिकारी मुख्य अभियुक्त थे. तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आने के बाद मुकदमों की चर्चा कभी सुनाई नहीं देती. ममता बनर्जी की पार्टी से बीजेपी में शामिल होने के बाद जांच बंद किया गया और जेड प्लस सिक्योरिटी भी बीजेपी ने गिफ्ट के तौर पर दे दिया. 


महाराष्ट्र की सियासत के बड़े चेहरे नारायण राणे पर भी भ्रष्टाचार का मामला उठा था. नारायण राणे के खिलाफ एजेंसियां जांच कर रही थीं. बीजेपी में आने के बाद नारायण राणे को आरोपों से मुक्त कर निर्दोष बताया गया. 


तृणमूल कांग्रेस में रहते मुकुल रॉय के खिलाफ कई मुकदमे चल रहे थे. बीजेपी का हिस्सा बनने के बाद बंगाल में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई. मुकुल रॉय के खिलाफ सभी मुकदमों को बंद कर दिया गया. 


'बिना डिटर्जेंट पाउडर वाली वॉशिंग मशीन है बीजेपी'


राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन में बिना डिटर्जेंट के भ्रष्टाचारी नेताओं की धुलाई हो जाती है. बीजेपी में आने के बाद सभी मुकदमे और आरोप बेबुनियाद साबित हो जाते हैं. जांच एजेंसी की तरफ से क्लीनचिट मिल जाती है. मनीष सिसोदिया को कई बार बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर मिला. सत्य की राह पर चलते हुए उन्होंने बीजेपी के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया. अगर आज मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, तेजस्वी यादव, संजय राऊत बीजेपी में शामिल हो जाएं तो सभी मुकदमों को बंद कर दिया जाएगा और सीबीआई, ईडी क्लीनचिट दे देगी. 


Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 16 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, बीजेपी बोली- 'शिक्षा मंत्री को शराब...'