Delhi Excise Policy Row: सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र और BJP पर हमला, कहा- ये लोग CBI-ED खेल रहे, देश कैसे तरक्की करेगा?
Delhi Excise Policy Row: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई की जांच के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र पर निशाना साधा है.
Delhi Politics: दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Row) में कथित घोटाले की जांच के मुद्दे पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम ने ट्वीट कर पूछा है- 'ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रुपये की कीमत गिरने, बेरोजगारी और महंगाई सरीखे मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
AAP संयोजक ने ट्वीट किया कि- "रुपया पिट रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोज़गारी आसमान छू रही है और ये लोग CBI ED खेल रहे हैं, देश भर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली गलौज करते हैं। लोग अपनी तकलीफ़ें किसको बतायें, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?"
आबकारी नीति पर बीजेपी और AAP में ठनी
बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले पर प्राथमिकी दर्ज की थी और कई छापे मारे थे. इन छापों के बाद सीबीआई ने बताया था कि एजेंसी ने कंप्यूटर और मोबाइल फोन समेत कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. आबकारी नीति मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. दोनों का आरोप है कि इस नीति के जरिए दिल्ली सरकार ने करीबियों को फायदा पहुंचाया और करोड़ों का घोटाला हुआ.
वहीं आम आदमी पार्टी का दावा कि दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर ने साजिश के तहत नीति लागू होने के 48 घंटे पहले ही उस पर सवाल उठा दिए. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने भी इस मामले में साजिश की सीबीआई जांच की मांग की थी. कथित घोटाले के मामले में छापेमारी के बाद AAP ने दावा किया था कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश रच रही है. AAP ने यह तक कहा था कि 2024 में होने वाले आम चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम भारतीय जनता पार्टी होंगे.
Delhi Politics: शराब घोटाले में केजरीवाल को क्यों घेर रही है बीजेपी? यहां जानें वजह