'AAP तोड़कर बीजेपी में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस...’, मनीष सिसोदिया का दावा- मेरे पास आया मैसेज
Delhi Politics: दिल्ली में नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में मुख्य आरोपी और दिल्ली के डिप्टी सीएम Manish Sisodia ने BJP को लेकर बड़ा दावा किया है.
Delhi Excise Policy Row: दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से ऑफर मिला है. उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें AAP तोड़कर पार्टी में शामिल होने का संदेश दिया है. ट्वीट में सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें भेजे संदेश में कहा है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे.
AAP नेता ने ट्वीट किया- "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो."
AAP नेता ने यह दावा ऐसे समय किया है जब दिल्ली में नई आबकारी नीति के मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच चल रही है. इस कथित घोटाले में वह प्रमुख आरोपी हैं. सीबीआई ने इस मामले में करीब 13 लोगों के यहां छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किए हैं. बीजेपी का दावा है कि इस आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया जिसके चलते दिल्ली सरकार के आर्थिक नुकसान हुआ.
बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली बीजेपी के चीफ आदर्श गुप्ता ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में आप नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था- "स्वतंत्र भारत में पहली बार ये देखा गया है कि वही शिक्षा मंत्री हैं और वही शराब मंत्री हैं. केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति नहीं है, ये पापकारी नीति है, ये भ्रष्टाचारी नीति है, ये अत्याचारी नीति है."
वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि- आज अरविंद केजरीवाल मॉडल का मतलब है - आईएसआई मार्क की गारंटी से ज्यादा बड़ी गारंटी अरविंद केजरीवाल की करप्शन गारंटी. 'आप' की दो प्रदेशों में सरकार, दो स्वास्थ्य मंत्री, दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार में 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार है.
Delhi Politics: शराब घोटाले में केजरीवाल को क्यों घेर रही है बीजेपी? यहां जानें वजह