Chariot Production Media Pvt Ltd owner Rajesh Joshi arrested: दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चेरिएट प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी (Rajesh Joshi ) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस घोटाले में राजेश जोशी का नाम भी सामने आया है. अब उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक गोवा चुनाव के दौरान दिल्ली आबकारी नीति मामले में राजेश जोशी ने ही कमिशन के पैसे ली थी. 


केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि 2022 में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव अभियान में रद्द की गई दिल्ली आबकारी नीति के तहत मिले 100 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया था.


ईडी ने अभी तक किए 8 को गिरफ्तार


ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक राजेश जोशी ने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव अभियान के लिए कथित रूप से अपनी विज्ञापन कंपनी चेरिएट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 30 करोड़ रुपए हासिल किए थे. दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे। ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लाए जाने पर यह 30 करोड़ रुपए गैर कानूनी तरीके से लिए गए थे. ईडी दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दो चार्जशीट दायर कर चुकी है. अब तक राजेश जोशी समेत कुल 8 लोग इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.  बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.


इसके अलावा, दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में बुधवार को सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की नेता कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था. खास बात ये है कि दो केंद्रीय एजेंसियों ने लगातार दो दिन में तीन प्रमुख आरोपियों को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया. 


यह भी पढ़ें:  PM Modi का लाल चौक वाला वीडियो ट्वीट कर क्या कहना चाहते हैं हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा?