Delhi Lok Sabha Election Exit Poll 2024: देश में आज लोकसभा की सभी सीटों पर मतदान खत्म हो चुके है. दिल्ली में इस बार सभी 7 सीटों पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जमकर प्रचार किया है. बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच जमकर जुबानी जंग भी देखने को मिली है. अब चुनावी नतीजों से पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर टिकी है. टीवी9 भारतवर्ष एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इंडिया गठबंधन को झटका लगता दिख रहा है. यानि दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर अपना जादू दिखा सकती है और सभी सात सीटों पर जीत भी दर्ज कर सकती है.


2014 और 2019 में मिली थी एकतरफा जीत
दिल्ली को एक समय कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. लेकिन पिछले दो लोकसभा चुनावों से बीजेपी ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन कर विपक्षी पार्टियों को धूल चटाई है. 2014 और 2019 के चुनाव में दिल्ली में बीजेपी ने एकतरफा जीत दर्ज की है. बीजेपी इस बार जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है.


क्या इंडिया गठबंधन 2 सीटों पर मारेगा बाजी?
वहीं रिपब्लिक और MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया गठबंधन की वजह से दिल्ली में इस बार बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. 2014 और 2019 में जीत की हैट्रिक लगाने वाली बीजेपी को इस बार दो सीटें खोनी पड़ सकती है. यानि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन 2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. इस बार दिल्ली में कांग्रेस का सूखा खत्म होने की उम्मीद है. इससे पहले वाले 2 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी खाली हाथ रही है. 


वहीं दिल्ली में एक दशक से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अभी तक लोकसभा चुनाव में अपना खाता नहीं खोल पाई है. इस चुनाव में उसे खाता खुलने की उम्मीद बनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजों पर ही आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन का भविष्य भी तय होगा.


यह भी पढ़ें: Delhi Exit Poll 2024 Live: दिल्ली में फिर बाजी मारेगी BJP या खुलेगा AAP-कांग्रेस का खाता? थोड़ी देर में एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल